आईटीबीपी ने जीआईसी भटवाड़ी के मेधावी छात्र छात्राओं को बांटी साइकिले और विद्यालय को भेंट की अन्य खेल सामग्री

उत्तरकाशी


अंडर सिविल एक्शन प्रोग्रामम 2020 के तहत 12वी बाहिनी आईटीबीपी के द्वारा शहीद बिपिन शाह राजकीय इण्टर कालेज भटवाड़ी में मेधावी छात्र छत्राओं को साइकिल बित्तरीत की गयी और विद्यालय उपयोग के लिए खेल सामग्री भेंट की।



बुदबार को 12वी बाहिनी आईटीबीपी के दुतीय कमान अधिकारी डब्लू एनोवी सिंह के विद्यालय पहुचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया विधालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर आये अतिथि का स्वागत किया कमान अधिकारी ने विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12वी कक्षाओं में सबसे उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर पर साइकिल भेट की और बिभिन्न खेल सामग्री किर्केट के बेट,बॉल बैटमिंटन,बॉलीबॉल आदि समान विद्यालय को भेंट किया। दुतीय कमान अधिकारी ने सभी उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं बधाई दी और अन्य छात्रों को इनसे नसियत लेने की सलाह दी। कहा कि आईटीबीपी के द्वारा अलग अलग स्कूलों में हर वर्ष बच्चो के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम किया जाता है और विधालय की यदि कोई अन्य ज्वलन्त समस्या हो तो विद्यालय आईटीबीपी को प्रस्ताव दे सकता है कार्यक्रम के मौके पर उनके साथ सहायक कमान अधिकारी अनीता चौधरी,निरीक्षक भारत सिंह,अरविन्द रतूड़ी,सुबोध रतूड़ी, जफर अली खान,के प्रसाद,अखिलेश पश्चिमी,खुशहाल सिंह,राम आसरे पांडेय के अलावा विद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार