भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान का पुरोला में ढोल नगाड़ों संग भव्य स्वागत ----मुख्य बाजायर में जनसभा कर जताया पार्टी जनों का आभार।
पुरोलाः
उतरकाशी भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के पुरोला पंहुचनें पर क्षेत्र के भाजपाईयों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।वहीँ पुरोला के कोंग्रेसियों ने भी भाजपा के नवनर्वाचित जिला अध्यक्ष का स्वागत किया
जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने पुरोला बाजार में रैली निकालकर मुख्य बाजार में जनसभा कर जहां चौहान को जिलाध्यक्ष नामित करनें पर प्रदेश वकेंद्रीय नेतृत्व व कार्यकर्ताओं का आभार जताकर केंद्र सरकार की नितियों,जनपयोगी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जनजन,दूरदराज गांव- तक पंहुचानें में भाजपाइयों से सहयोग की अपील की।
सभा को जगत चौहान,सत्येद्रं राणा,रीता पंवार अमींचद शाह,पवन नौटियाल,राजेंद्र शर्मा आदि ने भी संवोंधित किया।
अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,बड़कोट मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष भरत रावत, सतेंद्र राणा, बलदेब रावत,पवन नौटियाल,राम
चंद्र पंवार,जगत चौहान,राजेंद्र गैरोला,परशुराम जगूड़ी अमीचंद शाह,सोवेंद्र चौहान, सुरज रावत, राजवाला रावत,प्रमुख रीता पंवार,मीना सेमवाल आदि भाजपाई मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें