चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी ज़ोरों पर, डीएम आशीष चौहान ने मूलभूत व्यवस्था शौचालय, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उत्तरकाशी
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी ज़ोरों पर है। शीघ्र ही कुछ ही दिनों में चिन्यालीसौड़ से सहस्रधारा देहरादून के लिए विधिवत रूप से हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। बुधवार देर सांय जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट प्रतीक्षालय में यात्रियों की मूलभूत व्यवस्था शौचालय, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एयरपोर्ट प्रतीक्षालय में क्रू एरिया के साथ ही टिकट काउंटर,वॉटर कूलर,शौचालय मरम्मत आदि कार्य समय रहते पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनोवि सुरेश तोमर, ईओ नगर पालिका व जल संस्थान को दिए। जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी पर नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन वाहन, पेयजल-शौचालय, विद्युत, एंबुलेंस की व्यवस्था के इंतजाम पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार जोत सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी श्रुति वत्स आदि अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें