डेयरी विकास के उद्देश्यों को लेकर महिलाओं को किया प्रोत्साहित

देहरादून



देवप्रयाग विकासखण्ड में डेयरी विकास के उद्देषग को लेकर  देवप्रयाग की ग्राम पंचायत कोलाकांडी मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गाव के पॉच स्वयं सहायता समूह को पशु पालन एंव डेरी विकास उद्देश्य को लेकर पीएनबी जामणीखाल से बैक सीसीएल बनवाई गयी । जिससे की सदस्य अपने लिए अच्छी नस्ल की दुधारू गाय/भैस खरीद सके  ताकि डेरी संचालन का कार्य अच्छे तरह से चले और ग्रामीणों की आर्थिकी 


बढ़ सके   इस मौके पर विकास खंड देवप्रयाग सेपीआरपी कुंदन कुमार,क्षेत्रीय समन्वयक दिव्या बिस्ट पीएनबी के शाखा प्रबंधकके अलावा ग्राम प्रधान सोहन सिह भण्डारी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार