दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ,मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने  स्वामी विवेकानंद के चित्र का अनावरण व द्वीप प्रज्वलित कर किया

उत्तरकाशी 


दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ जिसमे जिले के बिभिन्न विकासखण्डों से 6 सास्कृतिक टीमें प्रतिभाग कर रही है जिनमे से र प्रथम,दुतीय और तृतीय टीम राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम में मुख्यथिति यमनौत्री केदार रावत और बिशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्य्क्ष दीपक बिजल्वाण,व नगरपालिका उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल रहे।

बतौर विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने युवाओं में फैल रही नशे की लत बढ़ने से चिंता जाहिर की और कहा इस तरह के आयोजन से युवाओ को सोच में बदलाव आएगा,उन्होंने नगर क्षेत्र में कर चुके अतिक्रमण कर रहे लोगो सेअतिक्रमण हटाने की अपील की,और अपील थि कि पॉलीथिन का प्रयोग न करे ।

बिशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण ने समाज मे फैल रही  बुराई का युवाओं से विरोध करने को जो युवा समाज में चल रही बुराइयों का विरोध करे वही सही मायने में जागरूक यूआ कहलाता है है,हिंदुस्तान  युवा राष्ट है जो युवा  सच्चाई को बचाने के लिए झूठ का सामना करे,युवा होना किसी की कार्य दक्षता पर निर्भर करता है  और उन्होंने अधिकारियों को भी नसीहत दे डाली कि अधिकारी जनता के काम तत्काल करे और जनता से लगाव रखे।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक केदार सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश में युवा महोत्सव एवं खेल महाकुंभ का आयोजन किया है। जिससे हमारे ग्रामीण अंचलों में युवाओं के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रतिभाएं आगे आ सके। इस प्रकार के आयोजन होने से हमारी संस्कृति परंपरा रीति-रिवाज संजोए हुए है। तथा ग्रामीण अंचलों में युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही है।

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश भट्ट, रविंद्र भंडारी, आजाद डिमरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बिरेंद्र पूरी,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

                    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार