एनसीसी बचाओ संघर्ष समिति का धरना 172वे दिन भी जारी रहा,सरकार का रुख कठोर,देवप्रयाग की जनता की जनता का विरोध का रूख कायम

टिहरी



 विकास खण्ड देवप्रयाग मे एनसीसी स्थानांतरित किये जाने के विरोध मे 172 दिन बाद भी क्रमिक अनशन जारी रहा। एनसीसी बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन को172दिन हो गये है किन्तु वर्तमान सरकार की और से इस सम्बंध में कोई भी सकारात्मक रुख इस आंदोलन के प्रति नहीं दिखाई दे रहा वहीं वर्तमान पंचायत जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोग भी अपनी मांग पर अडिग हैं स्थानीय लोगों का स्पष्ट शब्दों में कहना है कि देश की पांचवीं एनसीसी आकादमी की घोषणा पूर्व  वर्ती सरकार श्री कोट माल्डा देवप्रयाग टिहरी जिले  के लिये कर चुकी थी किन्तु वर्तमान सरकार द्वारा इस आकादमी को पौडी़ जनपद में स्थानांतरित करके देवप्रयाग क्षेत्र की जनता के  साथ भेदभाव किया जा रहा है  जो कि क्षेत्र की जनता को बर्दाश्त नहीं है क्षेत्रीय जनता आंदोलनरत है जब तक  एनसीसी अकादमी को यथावत नही किया जाएगा तबतक स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आंदोलन जारी रहेगा ।धरना स्थल पर शनिबार को व्रह्म नंद ,हरीश रतूड़ी,दयाल सिंह, कमल सिंह विक्रम सिंह, मोर चंद, नरेन्द्र रतूड़ी, मातवर सिंह, अनीता देवी, पूनम देवी, कुशुम लता, पुष्पा देवी, गु्डडी देवी, अंजू देवी, किरन देवी, पुष्पा देवी कुशुम देवी, ममता देवी, राखी देवी,रजनी देवी, लक्ष्मी देवी, आशा देवी गीता देवी ,अंजना देवी,हेमलता देवी कृष्णा देवी, शशी देवी, बबीता देवी, ज्योति, बबीता, गुमान सिंह पप्पी चंद आदि लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार