एनसीसी संघर्ष समिति का  क्रमिक अनशन 164 वे दिन बाद भी बरकरार

देहरादून



देवप्रयाग (हिंडोलाखाल)टि.ग. एनसीसी संघर्ष समिति का  क्रमिक अनशन 164 वे दिन बाद भी बरकरार- एनसीसी संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्रीय जनता लगातार प्रयासरत है कि किस तरह से वर्तमान सरकार से एनसीसी आकादमी को पुनः अपने क्षेत्र श्री कोट माल्डा देवप्रयाग ला सके ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी एनसीसी आकादमी की घोषणा श्री कोट माल्डा देवप्रयाग मे कर चुके थे वर्तमान सरकार एनसीसी आकादमी को पौड़ी गढ़वाल शिफ्ट कर चुकी है इससे आहत होकर क्षेत्रीय जनता आंदोलित हैं जहाँ एक और पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी भी सरकार के खिलाफ एनसीसी के मुद्धे पर आर पार का ऐलान कर चुके है और 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक सरकार के खिलाफ अर्थी यात्रा कार्यक्रम कर रहे हैं वहीं क्षेत्रीय निवासी गब्बर सिंह बंगारी कोर्ट मे इस मामले को रखा है क्षेत्रीय जनता का स्पष्ट कहना है कि वर्तमान सरकार ने टिहरी के साथ क्षेत्र वाद किया है इस तरह का भेदभाव वर्दाश्त नहीं किया जायेगा।आज के धरना स्थल पर सूरज पाठक ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग हिंडोलाखाल ,पूर्व प्रधान धुर्व राय भट्ट,धन सिंह,जयपाल सिंह,सोबत सिंह आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार