एनसीसी शिविर में कैडेटों ने सिखे फायरिंग से आत्मा रक्षा के गुर --शिविर में स्कूलों व कालेजों के 400 से अधिक कैडेट्स ने किया प्रतिभाग।
पुरोला:::
जवाहर नवोदय विधालय धुनगिर पुरोला में चल रहे जनपद स्तरीय10दिवसीय एनसीसी शिविर में शनिवार को कैडेटों ने फायरिंगकर सुरक्षा के गुर सीखे वहीं राष्ट्र सुरक्षा,बंधुत्व,समाज सेवा संकल्प लिया।
शिविर में जनपद भर के 14 इंटर कालेजों,महा विधालय उतरकाशी के 400 से अधिक छात्र-छात्राएं बतौर कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।
6 दिनों से एनसीसी कैडेट्स समाजिक सेवा के कार्यक्रम के नवोदय विधालय से लगे नजदीक गांव पोरा,बसंत नगर आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को गांव घरों,रास्तों,पनघट व गोघट की सफाई को लेकर जागरूक कर वहीं राष्ट्र की सुरक्षा,आपसी भाई चारा,समाज सेवा,बेटी बचाओ- बेटी पढाओ को लेकर गांव-गांव में चर्चा गोष्ठियों के माध्यम से संकल्प दिलानें का भी काम कर रहे हैं।
शिविर में संचालित कक्षाओं में जहां एनसीसी प्रशिक्षकों ने संचालित कक्षाओं के माध्यम से कैडेटस को समाजसेवा,आपातकाल के समय नागरिक सुरक्षा को लेकर कैडेट्स के कर्तव्यों,एनसीसी की स्थापना के बारे में बताया।
शिविर में कर्नल अजय पांडेय,मेंजर संतोष भंडारी ने कैडेटस से जिम्मेदार नागरिक,उत्कृष्ट छात्र-कुशल कैडेट्स के रूप में देश की सुरक्षा, समाज की सेवा व समाज में फैली कुरितियों को लेकर जागरूक करनें का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कर्नल अजय पांडेय ने शिविर के दौरान अनुशासन के लिए कैडेटस व सहयोग के लिए विधालय प्रशासन का आभार जताया।
प्राचार्य पीएस रावत ने शिविर को लेकर एनसीसी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है जवाहर नवोदय विधालय पुरोला में दूसरी बार संचालित 10 दिवसीय एनसीसी शिविर में राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी ,मनेरी,चिन्याली सौड़, बडकोट, नौगांव गुदिंयाटगांव,पुरोला राजगढी, गंगोरी खरादी,मुसटीक सौड,डूंडा,उतरकाशी,नकोट, राइका गैंवला,पीजी कालेज उतरकाशी समेत कुल 15 कालेजों से 400 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया।
शिविर में एनसीसी के लेफ्टिनेंट गीतांजलि जोशी कैप्टन मंगल सिंह राणा,हवलदार प्रीतम सिंह व अनुप सिंह आदि एनसीसी अधिकार,कर्मचारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें