गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो का 15 वे दिन भी धरना जारी रहा,विधायक गोपाल रावत बोले पंडा समाज के लोगों के हकहकूक का एक्ट में पूरा ख्याल रखा गया है

उत्तरकाशी


 


देवस्थानम एक्ट के विरोध गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो का धरना 15 वे दिन भी जारी रहा जहा अपनी एक सूत्रीय मांग पर पंडा समाज के लोग अडिग है वही सरकार के कानों तक इनकी आवाज नही पहुच पा रही है।


गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो लगातार देवस्थानम एक्ट का विरोध कर रहे हैं और लगातार चारो धामो में धरना और प्रदर्शन का दौर जारी है किंतु सरकार इनके आगे झुकने के मूड में दिखाई नही दे रही है अब तो स्थानीय विधायक गोपाल रावत का भी कहना है कि गंगोत्री धाम के पंडा समाज के हकहकूक का इस एक्ट में पूरा ध्यान रखा गया है गंगोत्री धाम की कुल आय का 30 प्रतिशत पर पंडा समाज के लोगो का अधिकार है जिसे कोई नही छीन सकता और उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम से जो आय होगी उसे धाम के विकास में खर्च किया जाएगा और पंडा समाज के जो मूक बधीर लोग है उनके लिए पेंशन की सिफारिश उनके द्वारा की गयी है

धरने में बैठने वालों में अशोक सेमवाल,राजेश सेमवाल,मुकेश सेमवाल,आशीष सेमवाल,सम्पूर्णा नंद,गोकुल सेमवाल,अनुज सेमवाल आदि मौजूद रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार