गंगोत्री धाम के पंडा समाज ने सरकार के पुतलो की शब यात्रा निकालकर किया विरोध,उत्तरकाशी मुख्य बाजार होते हुए केदार घाट में किया दाह संस्कार
उत्तरकाशी
श्राइन बोर्ड एक्ट के खिलाप 10वे दिन भी गंगोत्री के पंडा समाज के लोग बैठे रहे पंडा समाज के लोगो ने रविवार को उत्तरकाशी शहर में सरकार के इस निर्णय के विरोध में सरकार के पुतलों की शव यात्रा निकालने के बाद पुतले का विधि विधान से उनका दाह संस्कार कर विरोध दर्ज कराया है । शवयात्रा मैं सीएम, पर्यटन मंत्री ,व क्षेत्रीय के विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के पुतलों की शब यात्रा को शहर के मुख्य बाजार होते हुए केदार घाट लाया गया। पंडा समाज पिछले 10 दिनों से एक्ट के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रखे हैं और एक्ट को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने कहा कि सरकार ने पंडा समाज को बिना विश्वास मैं लिये ही एक्ट पारित किया है जो कि सरासर गलत है और पंडा समाज के हकहकूक पर कुठाराघात है। पंडा समाज के लोगो का कहना है कि भाजपा सरकार ने पंडा समाज के साथ छल किया है। उनका कहना है कि सरकार को पंडा समाज के लोगो को विश्वास में लेकर यह एक्ट बनाना चाहिए था जिसकी सभी पंडा समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है और सरकार जबतक इस एक्ट को वापस नही लेती है तबतक गंगोत्री के पंडा समाज धरने पर बैठे रहेंगे। सरकार की पुतलो की शब यात्रा में प्रेम नारायण सेमवाल , राजेश सेमवाल, गोविंद सिंह, पवन सेमवाल, खुशाहाल सिंह नेगी, ज्योतिशरण सेमवाल, , अरुण सेमवाल, प्रकाश चंद्र सेमवाल, राकेश चंद्र सेमवाल, मुकेश सेमवाल, मनमोमन आदि लोग शामिल हुए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें