खाबली सेरा में संदिग्ध हालत एक महिला की मौत पति पत्नी के बीच काफी समय से होता था झगड़ा, मृतका का एक बेटा-बेटी है ---मायके पक्ष के लोगो ने काटा हंगामा मुकदमा दर्ज।
पुरोलाः-
नगर पंचायत क्षेत्रातर्गत खाबली सेरा में संदिग्ध हालत एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है,मृतका के परिजनों के हंगामा करनें के बाद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित फौजी पति को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।
लाश को पोस्ट मार्टम को नौगांव भेजा गया है कोरना गांव निवासी लायबर सिंह पुत्र शूरबीर सिंह जो एसएसबी में सेवारत है तथा नगर पंचायत के वार्ड 6 खाबलीसेरा में अपने मकान में रहता है कि 42 बर्षीय पत्नी बिनीता की शुक्रवार देर रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
मृतका के मायके वालों ने शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस को तहरीर देकर फौजी पति लायबर सिंह पर पर बिनीता को मारनें का आरोप लगाया।
मृतका के पिता देवदूंग निवासी गिरवीर सिंह नेगी ने तहरीर में आरोप लगाया लायबर सिंह अर्ध सैनिक बल में सेवारत है जो कि आजकल छुट्टियों में घर पर ही था।
आरोप है कि शनिवार सुबह आस-पड़ोस के लोगों ने विनिता के मौत की खबर फोन पर उन्हें दी। मृतका के पिता ने बताया कि दोनों के बीच पहले भी झगड़ा होता था तथा फौजी अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था। दूसरी ओर मायके पक्ष के लोग जब घटना स्थल पर पंहुचकर लायबर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
तहरीर में कहा गया कि आरोपित ने मृतक पत्नी को जबरन विषाक्त पदार्थ देकर हत्या को आत्महत्या
जतानें की साजिश की है।
राजस्व पुलिस ने मौके पर पंहुच कर हत्यारोपित लायबर सिंह पुत्र शूरवीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी जबकि लाश को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए सीएचसी नौगॉव भेज दिया गया।
राजस्व उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता एवम परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है, आरोपित फौजी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जबकि शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए नौगांव भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें