खैट पर्वत से भरी साहसी उड़ान रातल में हुई "पैराग्लाइड"(पैराशूट) की सफल    लैंडिंग!‌ पर्यटन के माध्यम से रोजगार की सम्भावनाये तलास रहे है पूर्व सैनिक राकेश पेटवाल

टिहरी



खैट पर्वत से भरी साहसी उड़ान रातल में हुई "पैराग्लाइड"(पैराशूट) की सफल    लैंडिंग!‌ पर्यटन के माध्यम से रोजगार प‌रक संभावनाओं की तलाश में लगे जागरूक व्यक्तियो के एक समूह की अगवाई कर रहे पुर्व सैनिक राकेश पेटवाल‌ के इस साहसिक अनोखे प्रयास से अनेक उम्मीदों को पंख मिले हैं।  टिहरी जिले के "जाखणीधार " विकास खण्ड में स्थिति धारमण्डल पटी के ग्राम कोलगांव  के निवासी पुर्व सैनिक  राकेश पेटवाल‌ ने एक ऐसी सोच को जन्म दिया है जो भविष्य में क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ाने के साथ साथ 'परियौ' का देश  कहे जाने वाले खैट पर्वत और इसके आसपास रातल राजखेत  मदन नेगी प्रताप नगर एवं सभी क्षेत्रो को  विश्वा  ख्याती दिला सकती है । गोरतलव है कि एक सप्ताह के निरिक्षण के बाद पुर्व सैनिक राकेश पेटवाल‌ की अगवाई में 23 दिसम्बर को खैट पर्वत से रातल के लिए पहली बार पैरागलाईड (पैराशूट) की जोखिम भरी उड़ान भरी गई जिसे जितेन्द्र वेलवाल का साहसिक भरा प्रयास द्वारा रातल में लैंडिंग कर  सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। राकेश पेटवाल‌ ने बताया कि कैट पर्वत और उससे जुड़े क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं उनका कहना है कि यहां पर पैराग्लाइड प्रशिक्षण संस्थान बन सकता है जिसके लिए वे व उनकी टीम वीना किसी सरकारी व गैरसरकारी सहयोग से ही स्वयं प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि खैट पर्वत की अनेक मान्यताएं हैं साथ ही साथ इसकी रोचकता पर्यटन पर चार चांद लगा सकती है नीचे की तरफ का टिहरी झील का दृश्य अत्यन्त अद्भुत व आकर्षण है। निश्चित ही राकेश पेटवाल‌ की अगवाई में किए जा रहे इस क्रिया कलाप पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना भी आवश्यक है। सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि इस क्षेत्र का निरिक्षण अपने स्तर से करें  और यदि वास्तव में यहां पर पैराग्लाइड प्रशिक्षण बन सकता है तो यहां क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी इससे यहां पर्यटन बढ़ेगा क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा और कुछ हद तक पलायन से जूझ रहे उत्तराखंड को कुछ राहत मिलेगी। इस महत्वपूर्ण प्रयास को मजबूती देने के लिए ओर इसे सफल बनाने के लिए सरकार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सकारत्मक कार्य की सफलता के लिए क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों को सामाजिक कार्यकर्ताओं को और जुक्षारु व्यक्तियो को आगे आना होगा । तभी जाकर राकेश पेटवाल‌ जीतेन्द्र बेलवाल विपिन दीपक एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों के प्रयासों को सफलता मिलेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार