खेल महाकुम्भ 2019 की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज मनेरा स्टेडियम में  21- 25 महिला वर्ग की एथलेटिक्स, कबड्डी, बालीबाल की प्रतियोगितायें आयोजित हुई।

उत्तरकाशी :


मनेरा स्टेडियम में जनपद स्तरीय खेल महा कुम्भ में एथलेटिक्स के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ में भटवाड़ी की सिमरन ने बाजी मारी जबकि चिन्यालीसौड़ की सुरभी ने दूसरा तथा भटवाड़ी किरन ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 400 मीटर दौड़ में भटवाड़ी की मोनिका तथा सिमरन ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रही वहीं साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में भी भटवाड़ी विकास खण्ड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमें सोनिका तथा मोनिका ने क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय हासिल किया वहीं नौगांव की अंजू को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जबकि 1500 मीटर दौड़ में भटवाड़ी की मोनिका, नौगांव की अंजू तथा मोरी की उर्मिला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चक्का फेंक की प्रतियोगिता में भटवाड़ी की पिंक्की महर ने प्रथम, नौगांव की मोनिका ने द्वितीय तथा डूण्डा की पूनम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में भी भटवाड़ी टीम का दबदबा रहा भटवाड़ी कबड्डी में प्रथम, पुरोला ने द्वितीय तथा मोरी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, प्रकाश भण्डारी, प्रवेश पैन्यूली, मानेन्द्र राणा, संदीप राणा, निर्णायक गिरीशचन्द्र असवाल, उत्तम सिंह नेगी, सोबनपाल सिंह, चण्डी प्रसाद, शूरवरी सिंह मार्तोलिया, रणवीर रावत, रमेश रावत, खेल प्रशिक्षक ऊषा गुसांई, राकेश कलूड़ा, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार