ऊँची हिमालय चोटियों ने ओढ़ ली बर्फ की चादर,निचले इलाको में पड़ रही है कड़ाके की ठंड

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी जिले के ऊचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारीहो रही है और नीचले इलाको में शीलहर का प्रकोप जारी है लोग ठंड से बचने के लिए अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं


बुदबार को साम से ही मौसम ने अचानक करवट बदली और जिले के ऊचाई वाले एरिया गंगा घाटी के गंगोत्री,मुखवा,धराली,सुक्की टॉप,दयारा बुग्याल,कुस कल्याल,खेड़ाताल आदि जगहों में आज सुबह से ही बर्फबारी जारी है वही यमुना घाटी के मोरी ,नैटवाण, सांखरी,ओसला गंगाड,यमनौत्री, खरसाली आदि जगहों में भी बर्फबारी हो रही है जहां ऊचाई वाले क्षेत्र ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है वही गंगा घाटी और यमुना घाटी के निचले इलाकों गंगनानी,भटवाड़ी, मनेरी,उत्तरकाशी, बड़कोट,पुरोला आदि जगहों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है एतिहात के तौर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा आशीष चौहान ने सभी शिक्षण संस्थानों को एक दिन के लिए बान्द करवा दिया है और आपदा प्रवंधन की टीम को एलर्ट रहने का आदेश दिया है। फिलहाल निचले इलाकों में रिमझिम रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है लोग ठंड से बचने के लिए अलाऊ आदि का सहारा ले रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार