पांच गांव के प्रसिद्ध समेश्वर देवता की अगुवाई में होती है पांडव पशुवाओं के अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना

उत्तरकाशी



ग्राम पंचायत भटवाड़ी में सोमवार से पांडव लीला की सुरुआत हो गयी है यह पांडव लीला 5 दिनों तक चलेगी उक्त जानकारी भटवाड़ी गांव के मालगुजार भगवती प्रसाद नौटियाल ने दी।


आपको बता दे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भटवाड़ी गांव में सोमवार को पांडव पशुवाओं के अस्त्र शास्त्रों को पांच गांव के देवता समेश्वर देवता की अगुवाई में गांव के मुख्य चौक की थाती पर निकालकर  उनकी विधिविधान से पूजा अर्चना कर पांडव के मानव पशुवाओं के द्वारा पांडव नृत्य कर सुरुआत की गयीं पांच दिनों तक  चलने वाले पांडव नृत्य में पांडव पशुवाओं के द्वारा गांव की सुख समृद्धि और सुरखसा के लिए गांव के चारो ओर घेरा दिया जाता है ताकि गांव के अन्दर किसी भूत,प्रेत,ऊपरी हवाओं का साया न पड़े। जिस कारण ग्रामीणों में पांडव लीला के प्रति काफी श्रद्धा और भाव आज भी देखने को मिल रहा है पांडव नृत्य को देखने पहुच रहे हैं भारी संख्या में लोग।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार