पंडा समाज के समर्थन में उतरी राजनीतिक पार्टियां उत्तराखंड कांति दल,कोंग्रेस पार्टी,ब्यापार संघ के लोगो ने किया समर्थन,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरद्देश बोली मन्दिरो के पुरोहित भगवान के प्रतिनिधि सरकार कर रही हिन्दुओ की आस्था और श्रद्धा पर कुठाराघात,और प्रीतम सिंह बोले सरकार से नही सभल रही राज्य की अर्थ ब्यवस्था घाटे को पूरा करने के लिए अब मन्दिरो पर नजर

उत्तरकाशी


देवस्थानम एक्ट के विरोध में अलग अलग जगहों पर धरने में बैठे गंगोत्री, यमनौत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के पंडा समाज के लोगो ने उत्तरकाशी  में एक महा रैली का आयोजन किया जिसमें उनके समर्थन में  आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए हैं उत्तराखंड क्रांतिदल,कोंग्रेस पार्टी के शिर्ष नेतृत्व के लोग रैली में शिरकत करने उत्तरकाशी पहुचे और पंडा समाज के लोगो ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।


तय कार्यक्रम के अनुसार पंडा समाज के लोगो के समर्थक उत्तरकाशी के आजाद मैदान। में एकत्रित हुए जहा उनके द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन किया सभा में पंडा समाज के लोगों के समर्थन में भाजपा सरकार में रहे पूर्व चारधाम परिषद के उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने सरकार के इस निर्णय को गलत बताया और वापस लेने की बकालत की,चार धाम संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि च्चारधाम के पंडा समाज के लोगो को बिना विश्वास में लिए ये एक्ट बनाया है जो पंडा समाज ही नही अपितु आसपास के लोगो के लिए काले कानून जैसा है जिसको पंडा समाज को  बिना विश्वास में लिए पास करवाना सरकार की ताना शाही को ब्यक्त करता है,सभा मे कोंग्रेसी विधायक मनोज रावत ने भाजपा सरकार पर संस्कृति मिटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विदेशियों ने भी यहां की संस्कृति को नही मिटा पाया है उन्होंने गोरखा आक्रमण का हवाला देते कहा कि गंगोत्री मन्दिर गोरखा राजा के द्वारा बनवाया गया है यह एक्ट बनाने के बाद ये सरकार आनेवाले समय में मुह के बल गिरेगी , विजयपाल  सजवाण ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा सरकार जितनी मेहनत इस तुगलकी एक्ट को पास करने में कर रही है उतना अगर विकास पर फोकस करती तो उत्तराखंड आज कुछ और होता ,प्रीतम सिंह चौहान ने पंडा समाज को आस्वस्थ किया कि कोंग्रेस पार्टी का समर्थन उनके साथ है उन्होंने कहा कि सरकार ने इससे प्रभावित होने वाले लोगो को विश्वास में नही लिया इस विधेयक का कोंग्रेस ने विधानसभा में पुरजोर विरोध किया ये बिल पहले प्रबर समिति के सामने चर्चा के लिए जाना चाहिए था और इस पर चर्चा होनी चाहिए थी किन्तु सरकार में  बर्तमान स्थानीय विधायक इस मसौदे पर चुप्पी क्यों साधे हुए है दुर्भाग्य पूर्ण बात है अगर सरकार इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार नही करती है तो 2022 में इस काले कानून को कोंग्रेस समाप्त करेगी उन्हों ने राज्य और केन्द्र सरकार पर जिम्मेदारी से काम न करने का आरोप लगाया वहीं महगाई के मुददे पर कहा कि सरकार ने गरीब की थाली से प्याज को गायब किया है ।उन्होंने कहा कि वर्तमान  सरकार की उल्टी गिनती सुरु हो गयी है डबल इंजन की सरकार कहने वालों का तो अभी सिंगल इंजन भी स्टार्ट नही हुआ,


नेता पत्रिपक्ष इंदिरा हिरद्देश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म मे तीर्थ पुरोहितों को भगवान का प्रतिनिधि मानते हैं भाजपा  सरकार  

खुद को हिंदुओं की हिमायती बताती है

और श्रद्धा के द्वार पर ही कुठाराघात कर रही है केवल चुनाव के समय में वोटों के लिए हिंदुओं की याद आती है उन्होंने कहा भाजपा सत्ता के  मद में इतनी चूर है जिसको किसी भी बिल पास करने से पहले विपक्ष से चर्चा की जरूरत भी नही समझी उन्होंने पंडा समाज को कहा आप संघर्ष करते रहो आपकी जीत सुनिशित है  कोंग्रेस की जरूरत जिस रूप में चाहे उस रूप में पंडा समाज के साथ है आप इस लड़ाई को मजबूती से लड़े और उन्होंने हरिद्वार के साधु संतों के अखड़ा परिषद को पंडा समाज के पक्ष में आने के लिए धन्यवाद दिया और पंडा समाज के लोगो को हरिद्वार में सभी सन्त समाज के सामने इस मुददे को जरूर रखे सलाह दी सन्त समाज ही इस सरकार को सद्बुद्धि देंगे। इस मौके पर

जय प्रकाश उनियाल,,प्रभावती गॉड,हरीश डिमरी,रमेश सेमवाल,जगमोहन रावत,घन्नानंद नौटियाल,लक्ष्मी नारायण,दिवाकर गैरोला,सुरेश सेमवाल,राकेश सेमवाल,अशोक सेमवाल,केशव सेमवाल,पवन सेमवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार