प्रखंड भटवाड़ी के भुक्की गांव में लगाया विधिक साक्षरता शिबिर,ग्रामीणों की फसलों को जंगली सुअर कर रहे हैं चौपट,2 किमी पैदल खड़ी चढ़ाई पार कर पहुँचना पड़ता है गाँव,बीमारी के समय इलाज करने ले जाने में होती है काफी दिक्कत

उत्तरकाशी : रविबार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा के निर्देशानुसार भटवाड़ी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने विकासखण्ड भटवाड़ी के दूरस्थ गांव भुक्की  में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देकर जागरूक किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी 



आपको बता दे विकासखण्ड भटवाड़ी का भुक्की गांव  विकासखण्ड मुख्यालय से लगभग 12 किमी मोटर मार्ग से तथा 2 किमी पैदल खड़ी चढ़ाई को पार करके जाना पड़ता है। गांव के चारो और बर्फ से ढकी हिमालय श्रृंखलाओं के बीच गांव के पंचायती चौक में पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को विधिक शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी और यह बताया कि ग्रामीण प्राधिकरण के माध्यम से कैसे सहायता ले सकते है पीएलवी अनिल कुमार ने समाज कल्याण विभाग एवम अन्य विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ।

भुक्की गांव के लोगो ने बताया कि जंगली सुअर उनकी फसलों को चौपटा कर रहे हैं किंतु वन विभाग के द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रयास नही किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कहने को तो भुक्की गांव गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से केवल 2 किमी पर है इस तकनिकी युग में भी भुक्की के लोगों को आज भी खड़ी चढ़ाई चढ़कर गांव आना पड़ता है रात को यदि कोई बीमार हो जाय या किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो तो आनेजाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सरकारें आती गयी और जाती गयी किसी ने भी गांव में सड़क बनाने की पहल नहीं की जिस कारण आज भी भुक्की गांव के लोग पैदल चलने को मजबूर है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार