प्रखंड भटवाड़ी के द्वारी गाँव में विधिक साक्षरता शिबिर का आयोजन ,ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

उत्तरकाशी


सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा के निर्देशानुसार भटवाड़ी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान अंजना देवी की अध्यक्षता में कण्डार देवता मन्दिर प्रांगण में शिबिर लगाया जिसमे प्राविधिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण ,महिला हिंसा पर बिस्तार पूर्वक जानकाफी दी पीएलवी राजेश रतूड़ी ने मनरेगा के कार्यों,मजदूर पंजीकरण, श्रम कानून की जानकारी दी सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पंवार ने कृषि और बागवानी की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से रासायनिक खाद न इस्तेमाल करने की अपील की शिबिर में महिला मंगल दल की अध्यक्ष संतोषी देवी ने गाँव में मानसिक रोगियों के लिए प्राधिकरण से क्या सहायता की जाती है इसकी जानकारी मांगी शिबिर में द्वारी गाँव की महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार