प्रशासक ने न्याय पंचायत पांगरखाल पट्टी सारज्यूला ब्लॉक चम्बा में 52 ग्राम पंचायत  सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

टिहरी 


न्याय पंचायत प्रशासक सुषमा  भट्ट ने  न्याय पंचायत पांगरखाल, पट्टी सारज्यूला ब्लॉक चम्बा जिला टिहरी में 52 ग्राम पंचायत  सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

आपको बता दे पंचायत चुनाव जीतने के बाद न्याय पंचायत पांगरखाल, पट्टी सारज्यूला ब्लौक चम्बा जिला टिहरी में 52 नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को अपनी अपनी पंचायतों में  विकास कार्य में सुनिश्चित भागीदारी निभाने व गांवों को नई योजनाओं के साथ जोड़कर ईमानदारी के  साथ  अहम योगदान देगें।और अपने  ग्राम प्रधान के साथ योजनाबद्ध तरीके से गांव की  स्वच्छता एव आर्थिकी से  जोड़ते हुए, गांव के  विकास  व देश के  विकास में अपना अहम योगदान  देंगें। इस  संकल्प के साथ शपथ ली । इस मौके पर में डी, पी, चमोली ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र चौहान,राकेश पयाल पंचायत विकास अधिकारी दिनेश कुमार रोजगार सेवक तथा ग्राम पंचायत  सदस्य सुनीता पंवार, महीपाल, ममता, रजनी, खुशी रामभट्ट ,अनीता, रजनी, विजय सिह चौहान  आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार