प्रताप नगर की जनता के लिए बरदान सिद्ध होगा डोबरा चांटी पुल,मार्च 2020 से हो जाएगी डोबरा चांटी पुल से आवाजाही
टिहरी
डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है मार्च 2020 में पुल को प्रताप नगर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। टिहरी प्रताप नगर की जनता को जल्द ही डोबरां-चांठी पुल की सौगात मिलने वाली है।पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.अधिकारियो का कहना है कि साल 2020 मार्च में पुल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस पुल का निर्माण 2005 में शुरू हुआ था 725 मीटर लम्बाई वाले इस पुल का लाभ प्रताप नगर के तीन लाख से अधिक जनसंख्या की आबादी को मिलेगा .डोबरा-चांठी भारत का पहला हल्का भारी झुला पुल है। साल 2005 से शुरू हुऐ इस के निर्माण में कई उतार चढ़ाव आए. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पंवार का कहना है कि पुल निर्माण से वो बहुत खुश हैं ।अब मार्च 2020 में डोबरा चांठी पुल की कुल लम्बाई 725 मीटर है जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज आरसीसी डोबरा साईड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साईड है पुल की कुल चौडांई 5.50(साढ़े पांच ) मीटर है जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें