पुरोला में लोक अदालत का आयोजन,कुल 21 वाद लिए गए और 20 का आपसी सुलह समझौते के अंतर्गत हुआ समझौता

उत्तरकाशी


 


 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा पुरोला में बैंच गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया 


पीठासीन अधिकारी श्री नीरज कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 21 वाद लिये गये जिनमें 20 वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हुआ। मोटर दुर्घटना के दो वादो में समझौते के आधार पर मु0 1500000-00रू0 धनराशि निर्धारित की गई इसके अतिरिक्त बैंक के पूर्व मुकदमाबाजी के 59 बैंक मामलों का निस्तारण हुआ जिसमें समझौते के आधार पर मु0 1819702-00 रूपये की धनराशि निर्धारित की गई ।
पीठासीन अधिकारी अनुप सिंह सिविल जज(जू0डि0)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला की अदालत में कुल 40 वाद लिये गये जिनमें 40 वादो का आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित हुआ । जिनमें समझौते के आधार पर मु02471120-00 रूपये धनराशि निर्धारित की गई , इसके अतिरिक्त बैंक के पूर्व मुकदमाबाजी के 26 बैंक मामलों का निस्तारण हुआ जिसमें समझौते के आधार पर मु01051478-00 रूपये की धनराशि निर्धारित की गई । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार