राजकीय इण्टर कालेज नरेन्द्र नगर में वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन,शिबिर में दी गयी कानूनी जानकारी दी

टिहरी



रबिबार को राजकीय इण्टर कालेज नरेन्द्र नगर में वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला जज कुमकुम रानी विशिष्ट अतिथि डीएम डा०वी षणमुगम व अपर जिला जज शेष चंद मुनसिफ मजिस्ट्रेट मैडम सबिता रही अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। शिविर में उपस्थित दूर दराज से आए हुए लोगों व उपस्थित छात्र छात्राओं को सचिव अशोक कुमार सैनी द्वारा मोबाइल फोन का गलत तरीके से इस्तेमाल न करने पर व गलत मैसेज फारवर्ड करने पर इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करने पर होने वाले अपराध के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया शिविर में विभिन्न विभागों के स्टोल लगाये गये एक विकलांग प्रमाण पत्र बना व66लोगो के चैक अप भी किये गये मानसिक विकलांगों को देहरादून रेफर किया गया। सहायक समाज कल्याण विभाग के अधिकारी राजेंद्र राणा द्वारा लोगों को पेंशन के बारे में जानकारी दी गई कि किस तरह से विधवा विकलांग व्रिद्ध पेंशन व विधवाओं की लड़की की शादी के लिए किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं इनकी जानकारी दी।डा०जगदीश जोशी द्वारा हेल्थ आयुष्मान कार्ड किस तरह से बनाया जाता है और उसके लिए क्या क्या कागज चाहिए कौन व्यक्ति इस श्रेणी में आते हैं इस बारे में जानकारी दी गई। एनसीसी के छात्रों द्वारा मांडल बना कर स्टाल लगाए गए व पुरे कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका रही। साथ ही एन सी सी की पुरी टीम को जिला जज द्वारा प्रस्तुति पत्र दिया गया ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी प्रधानाचार्य रामनाथ प्रजापति सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र राणा डाक्टर ज्योती फकोट एस एस थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए मैडम गुंजन मनीष उपाध्यक्ष नरेन्द्र नगर इन सभी को जिला जज द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिला जज द्वारा वहां पर उपस्थित महिलाओं पुरूषों छात्रा छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी पोक्सो एक्ट 2012 के अन्तर्गत यौन अपराधो में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ विडियो बनाने व आगे फारवर्ड करने से होने वाले अपराध के बारे में जानकारी दी। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी किताबों का वितरण किया गया। गुड्डी रावत गीता चौहान कविता रनावत सरिता सुनीता पवांर राकेश उनियाल फुलदास विमल कैतुरा धीरजमणी उपस्थित थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार