ऋषिकेश से गजा आते समय टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त,एक की मोके पर मौत
टिहरी
ऋषिकेश से गजा आते समय टैक्सी संख्या यूं. के.07 टीसी 2395 सड़क पाला ग्रस्त होने के कारण आज सुबह दुर्घटना ग्रस्त हो गई।गजा से एक किलोमीटर दूर ऋषिकेश रोड पर टैक्सी सड़क पर पाला होने के कारण आज सुबह ऋषिकेश से गजा आते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें सुनिल सकलानी सुपुत्र आर पी सकलानी 13 वेस्ट दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मदन सिंह पुत्र शूलवीर सिंह उम्र 32 वर्ष फलहारी; प्रितम सिंह पुत्र राजेश सिंह 15 वर्ष आदवाणी श्रीमती सावित्री देवी पत्नी देवेन्द्र प्रसाद उम्र 40 निवासी बैरोला घायल हैं । घायलों को 108 की मदद से सुमन चिकित्सालय नरेन्द्र नगर रेफर किया गया है। जहां पर मात्र शिशु कल्याण केन्द्र की प्रभारी ने प्राथमिक उपचार किया गजा के स्थानीय लोगों ने मदद की घायलों को मौके पर रेस्क्यू किया प्रसाशन की तरफ से तहसीलदार गजा मौके पर मौजूद रहे। राजस्व उपनिरीक्षक गजा व होमगार्डों व स्थानिया लोगों की मदद से खाई से सभी घायलों को निकाला गया। जनविकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन व आमजनता बहुत दिनों से पालाग्रस्त मार्गों पर चुना डालने की मांग कर रहे हैं किंतु प्रसाशन ने इस और कोई ध्यान नही दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें