थत्यूड़ में चार दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन,प्रशिक्षण में अध्यापको ने अनुपयोगी चीजो से बने सजावटी समान बनाने और क्राप्ट कला के गुर सीखे

टिहरी



टिहरी जिले के जौनपुर विकासखण्ड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़  में ‌निष्ठा प्रशिक्षण के द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमे यहां पर बिभिन्न विद्यालयों से आये 158 अध्यापको ने प्रतिभाग कर  कागज और अनुपयोगी चीजो को उपयोग में लाकर उनसे बने हुए सजावटी सामान बनाने के गुर सीखे।


 प्रशिक्षण का‌ शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी यशवीर रावत व नोडल अधिकारी  प्रधानाचार्य बालिका इंटर कालेज थत्यूड़ ने किया अध्यापिका रितिका  ने भी कागज वेस्ट मेटिरियल के बहुत प्रकार के सजावटी सामान और क्राफ्ट के माध्यम से वहां पर उपस्थित लोगों को बनाना सिखाया। मंत्री मदन मोहन सेमवाल द्वार गणित कैसे पढ़ाया जाता है और कैसे रुचि बनाया जाय इस बारे में बताया गया।जिसे सभी ने सरहाया व प्रेणादायक बताया।हकिंम चंद द्वारा कला शिक्षा के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मनवीर सिंह नेगी दिनेश चन्द्र कुमाई जयचंद पवांर मोहन उनियाल सुनील डंगवाल सुरेन्द्र नेगी जेपी सेमल्टी विकास अंकित रितिक आदि लोग प्रशिक्षण में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार