टिहरी जिले के सभी मार्ग खुले पर्यटकों की आवाजाही शुरू,धनोल्टी क्षेत्र में पर्यटकों ने बर्फबारी का आनन्द उठाया

टिहरी



उत्तराखंड में मौसम खुलने के बाद कड़ाके की ठंड से मिली राहत क ई बाधित मार्ग खुले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार को लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। पहाड़ों में क ई जगहों पर मौसम खुला है। मौसम साफ होते ही आपदा प्रबंधन विभाग ने हिमपात के बाद बंद पड़े रास्तों को खोलना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में में सीजन की दुसरी बर्फ बारी का जहां पर्यटक मजा ले रहे हैं।तो वहीं इसकी वजह से आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं शुक्रवार को मंसूरी धनोल्टी थत्युडं काणांताल टिहरी समेत कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई थी। शनिवार को मौसम खुलते ही आपदा विभाग ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बर्फबारी की वजह से बंद पड़े मार्गों को खुलने के निर्देश दिए। ताकि इन मार्गो में आवाजाही सुगम हो। आपदा प्रबंधन विभाग ने नेशनल हाईवे 94 (उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा) मार्ग काणाताल मसूरी टिहरी मार्ग कर्ण प्रयाग गैर सैण मार्ग समेत कई मार्ग बंद हो गये थे जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ठंड को देखते हुए बेसहारा लोगों के लिए अलावा रैन बसेरा का इतंजाम करने के निर्देश दिए हैं। ‌‌किसानो के लिए फायदेमंद बारिश एक तरफ जहां पहाड़ों से लोगों को राहत मिली है। वहीं उन किसानों के लिए ये बारिश फायेदमंद रहीं हैं। जिन्होने अभी गेहूं की फसल की बुवाई की है। इसके अलावा जादा बारिश की वजह से मटर की फसल को नुकसान भी हो सकता है।आने वाले दिनों में लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार