टिहरी जिले में कई संस्थाओं ने विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर आयोजित की गोष्ठी
टिहरी
टिहरी जिले में अलग अलग जगहों पर विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया चम्बा में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर होटल आदर्श मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक सदर टिहरी चम्बा में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके अधिकारों व राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही थानाप्रभारी सुंदरम शर्मा ने पुलिस द्वारा चलाई जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी कि किस तरह अल्पसंख्यक सामाजिक व आर्थिक समस्याओं से सम्बंधित बिषय पर पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है। संगठन 24से आये विन्नी डोभाल ने ने भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। मानवाधिकार संरक्षण के अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने भी जानकारी दी । विधिक सेवा प्राधिकरण से आए स्वयं सेवी गुड्डी रावत गीता चौहान कविता रनावत व दीपक थपलियाल ने भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
साथ ही अलग अलग विधालय से आए हुए छात्र छात्राओं ने भी प्रति भाग किया कार्मल स्कूल की सुमन ने भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें