उत्तराखंड के दर्शनीय स्थलों पर लगा विदेशी पर्यटकों का जमावड़ामो,मोरी के कुमनाई,देवजानी में पहुंचे कई देशों से आये पर्यटकस्था,स्थानीय संस्कृति को देख हुए अभिभूतस्था,स्थानीय लोंगो ने किया पारम्परिक वाद्ययंत्रों से स्वागत

पुरोला::::



मोरी प्रखंड के  खरसाडी होते हुए केदारकांठा
ट्रेकिंग रूट इन दिनों देशी विदेशी पर्यटकों से गुलजार है विभिन्न देशों से आये पर्यटक यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर अभिभूत नजर आ रहे हैं गढ़ यात्रा के संयोजक जयपाल सिंह कंडारी के साथ आये आस्ट्रिलिया,नार्वे,अमेरिका ,कनाडा आदि देशों से आये पर्यटकों का देवजानी, कुमनाई के ग्रामीणों द्वारा शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया


विदेशी यात्रियों का ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक वाद्ययंत्रों से स्वागत करने से पहले  यात्रा दल खरसाडी जीवाणु रोड़ से केदारकांठा तक दो दिवसीय यात्रा कर वापस कुमनाई,देवजानी गांव लौटे जंहा पर गांव वालों द्वारा पारम्परिक वाद्ययंत्र ढोल,दमाऊ,रणसिंघा से उनका स्वागत किया गया साथ ही विदेशी पर्यटकों के साथ तांदी नृत्य कर अपनी संस्कृति से रु ब रु करवाया खेडमी गांव के प्रधान सुरेंद्र सिंह देवजानी ने सभी पर्यटकों से गाँव वालों के परिचय के साथ अपनी संस्कृति के बारे में भी पर्यटकों को बताया अमेरिका से आयी जूलिया ने यहाँ की संस्कृति को शानदार बताया साथी ग्रामीणों को साफ सफाई व शौचालय के महत्व के बारे में भी जागरूक किया यात्रा  दल में जैनी,अलीशन जॉव, जुलिया अमेरिका ,रेचल,मेडिशन कैनाडा,जॉश,अलेलना आस्ट्रेलिया, सुनिवा,मार्थो नार्वे से शामिल थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार