उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड हर्षिल घाटी हुई शैलानियों से गुलजार,शैलानी जमकर उठा रहे हैं बर्फबारी का लुत्फ,होटल ब्यवसाहियों के चेहरे खिले
उत्तरकाशी
जिले के ऊचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होने से उत्तरकाशी जिले के बिभिन्न पर्यटक स्थल शैलानियों से गुलजार हो गए हैं गंगा घाटी में हर्षिल, दयारा बुग्याल,चौरंगी,राड़ी टॉप आदि जगहों पर सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं पर्यटक शैलानियों की आवाजी से हर्षिल,चौरंगी,दयारा बुग्याल में होटल ब्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं हर्षिल के सुरजीत टोलिया ने बताया कि बर्फबारी से पहले हर्षिल घाटी में लोगो की आवाजाही कम हो गयी थी हर्षिल बाजार बर्फबारी के बाद देशी और विदेशी पर्यटको से गुलजार हो रखा है लोग यहां पर जमकर बर्फबारी का मजा ले रहे हैं जिससे एकबार फिर से हर्षिल में पर्यटकों के आने से बाजार में रौनक लौट आयी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें