उत्तरकाशी ब्यापार संघ के लोगो ने चुनाव जीतकर निकाला विजय जुलूस

उत्तरकाशी



उत्तरकाशी:  जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में चुनाव को लेकर ब्यापारी सुबह 10 बजे से काली कम्बली धर्मशाला में वोट देने के लिए कतारों में खड़े रहे और  चुनाव 4 बजे सम्पन्न हुआ और 4 बजे से अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव की मतगणना शाम 7 बजे तक चली  जिसमें अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान 531 मत लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी अंकित उप्पल से 246 मतों के अंतर से, महामंत्री पद पर मनमोहन थलवाल 437 मत लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी उपेन्द्र सजवाण से 63 मतों के अंतर से और कोषाध्यक्ष पद पर मान सिंह गुसाईं 485 मत लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी अनिल सेमवाल से 111 के अंतर से विजयी घोषित हुए और चुनाव जीतकर
विजयी प्रत्यशियों ने जिला मुख्यालय में विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार