संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सतपुली में स्थानीय महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु सात दिवसीय कुकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

चित्र
पौड़ी मत्स्य विभाग के तत्वाधान में सतपुली के मत्स्य प्रक्षेत्र में एग्लिंग हट्स/कैम्प तथा होम स्टे की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सात दिवसीय (31 जनवरी 2020 से 6 फरवरी 2020) प्रशिक्षण में अधिक से अधिक महिला समूहों से प्रतिभाग करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्देश्य कम्यूनिटी टूरिज्म को बढ़ावा देना है। कहा कि जिस प्रकार से खिर्सू में बने होम स्टे बासा से क्षेत्रीय ग्रामीणों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो रहा है। उसी तर्ज पर सतपुली में भी लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से सतपुली में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने इस प्रोजेक्ट के तहत 13-डेस्टिनेशन में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में खैरासैंण से लेकर सतपुली क्षेत्र को पर्यटन की गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा। करीब दो करोड बीस लाख की धनराशि से इस योजना को अप्रैल माह तक पूरा करने का लक्ष्य है। जिससे लैंसडो...

जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों ने थानाध्यक्ष से मुलाकात कर शांतिपूर्ण माहौल की अपील,थानाध्यक्ष ने उपद्रवियों चेताया,किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा

चित्र
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत एक फरवरी को लगने वाले बसंत मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को बुधवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप करने पर माहौल शांत हुआ है,लोगों ने थानाध्यक्ष ऋतुराज रावत से भी मुलाकात कर क्षेत्र में उपद्रवियों पर कार्यवाही करनें व शांतिपूर्ण व्यवस्था की मांग की।        उल्लेखनीय है कि व्यापार मंडल के कुछ लोगों ने मेले के आयोजन को लेकर विरोध किया था जिस पर मेले के आयोजन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था,दो धड़ो का आपसी द्वंद इतना बढ़ गया था कि आपस में मारपीट एवम गाली-गलौच कर मुकदमें दर्ज करवाये गए जिसको देखते हुए स्थानीय महिलाओं,सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने मेले के आयोजन शांति पूर्ण करवाने व मेले को भव्यरूप देने की अपील की।  किंतु उपजिलाधिकारी सोहन सिंह की पहले मेले की अनुमति, बाद में निरस्त करने पर लोगों आंदोलन पर उतारू हो गये व दै दिन तक जुलूस,ढोल बाजों सहित तहसील का घेराव कर मेले आयोजन की अनुमति देने की मांग की। जिस पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने शांतिभंग की आशंका से कुछ लोगों पर राजस्व पुलिस ने भी चालान कि...

जिपं अध्यक्ष ने किया अल्ट्रासाउंड मशीन व स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ,पांच साल से जनता को था,अल्ट्रासाउंड मशीन का इंतजार। ,जिपअ विजलवाण समेत तीन दर्जन से अधिक लोगो  ने किया रक्तदान ,आईसीयू सेंटर खोलने को प्रयास करनें का जिपअ ने दिया भरोसा। ,पुरोला सब डिस्ट्रिक्ट चिकित्सालय उच्चकृत करनें को जनता ने की मांग। ,पुरोला सीएचसी मैं बनेगा आईसीयू : बिजल्वाण, नाराजगी : प्रमुख रीता पंवार को नही बुलाया कार्यक्रम में

चित्र
पुरोलाः--     जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विज्लवाण ने शुक्रवार को बीएल जुंवाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहु प्रतीक्षित अल्ट्रा साउंड मशीन व  एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया साथ ही दर्जनों युवाओं के साथ रक्तदान किया।        शिविर में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के  बालरोग,स्त्री रोग,हडी,नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञों ने मोरी--पुरोला व नौगांव दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये सात सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।     शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष दिपक विज्लवाण समेत तीन दर्जन से अधिक यंगिस्तान ग्रूप के युवाओं ने रक्तदान किया।          .बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने संबोधन में रवांई के तमाम स्वास्थ्य केंद्रो पर स्वास्थ्य उपकरणों,छोटी-छोटी जांच व बीमारियों के उपचार की सुविधाओं को सरकार से प्रयास करनें की बात कही साथ ही सीएचसी पुरोला में जल्द ही आईसीयू सैंटर स्थापित करनें का भरोसा दिया ताकि पुरोला-मोरी--सरबडियार दूरदराज क्षेत्र दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब ब...

संगम चट्टी से नौगांव जाने वाला मोटर मार्ग खस्ताहाल,नही है कोई सुध लेने वाला जिला मुख्यालय के नजदीक है ये हाल दूर दराज के क्या हाल होंगे?

चित्र
उत्तरकाशी   जिला मुख्यालय के सबसे करीब केलसु पट्टी के लोग आज भी विकास को तरस रहे हैं संगम चट्टी से गजोली और नौगांव जाने वाले मोटर मार्ग  खस्ताहाल स्थिति में है किंतु इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। आपको बता दे इस मोटर मार्ग का  2013 में  निर्माण हुआ था तब से लेकर आजतक न तो इसमें डामरीकरण हुआ और न इसको सही ढंग से बनाया गया इस मोरर मार्ग में यहां के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है नौगांव केलसु पट्टी के उत्तम रावत ने बताया कि इस मोटर मार्ग में बरसात के कारण कीचड़ हो रखा है इसमें चलने वाले चालक जान जोखिम में डालकर यात्रियों को ले जा रहे हैंउन्होंने बताया कि की इस मोटर मार्ग में गर्वबती महिलाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है किंतु इस और किसी का ध्यान नही नही है जबकि हम लोग जिला मुख्यालय से मात्र 21 किमी दूरी पर है बावजूद इसके आज के दौर में भी हम लोग विकास से कोसो दूर है    

सीओ उत्तरकाशी ने किया थाना मनेरी का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उत्तरकाशी   सीओ उत्तरकाशी कमल सिंह पंवार, ने थाना मनेरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण में  सीओ उत्तरकाशी ने कोतवाली परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया इसके पश्चात  थाने में रखे सभी अभिलेखों का गहनता से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने शस्त्रागार,हवालात,मालखाना व थाना मैस  का भी निरीक्षण किया  निरीक्षण के दौरान सीओ उत्तरकाशी के द्वारा थाने में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों से शस्त्र व आपदा उपकरणों के संचालन को भी देखा गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी को निर्देश दिए कि आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी की हालत में रखे। ताकि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके  साथ ही अभिलेखों के रख - रखाव को विशेष ध्यान देने को कहा ।          

डुंडा प्रधान संगठन चुनाव : सुनीता नेगी अध्यक्ष और बबिता जोशी बनी सचिव

चित्र
उत्तरकाशी बुदबार को विकासखण्ड डुंडा के ग्राम प्रधान संग़ठन का चुनाव हुआ जिसमें सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया   प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद  पर सुनीता नेगी (वीरपुर) को सर्व सम्मति से चुना गया तथा सचिव पद पर बबिता जोशी(मातली),उपाध्यक्ष के लिए राम मोहन उनियाल,माता प्रसाद,सीमा गोड बृज पाल, सह सचिव पद के लिए सरिता राणा कोषाध्यक्ष पद के लिए केशव अवस्ती मीडिया प्रभारी तनुजा चौहान को सर्व सम्मति से चुना गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता नेगी ने बताया कि वे डुंडा विकासखण्ड में प्रधान संगठन को मजबूती प्रदान करेगी और विकासखण्ड के सभी ग्राम प्रधानों के हको की लड़ाई को लड़ती रहेंगी।

कोरोना वाइरस से चीन में हाहाकार,भारत मे भी अलर्ट जारी इस वाइरस की चपेट में कई देश-- title>

चित्र
देहरादून कोरोना वाइरस प्राण घातक संक्रामक हैं संक्रमित व्यक्ति को मात्र छूने से या छींक, खांसी के प्रभाव मे आने से यह वाइरस बडी़ तीव्र गति से अन्य व्यक्तियो  तक फैल रहा है स्वास्थ्य विभाग ने इस विमारी की गम्भीरता को देखते हुए निर्देश जारी किया है चीन की सीमा से लगे हुए देशों से आने वाले लोगों का स्क्रीनिंग करवाया जायेगा साथ ही फ्रिज युक्त वस्तुओं का सेवन करने से ऐहतियात बरतने को कहा है कोरोना वाइरस के लक्षण वूखार ,खांसी, सांस मे तकलीफ,डायरिया पाचनतंत्र प्रभावित होना और साथ ही ज्यादा असर होने पर किडनीयों का न काम करना,निमोनिया जैसे विकार शरीर मे उत्पन्न कर रहा हैं। चीन के वुहान शहर मे फैली इस विमारी को सांप से या चमगादड़ से जोडकर देखा जा रहा है कोरोना वाइरस की चपेट में आने से यहां पर मरने वालों की संख्या100का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और हाजारों व्यक्तियो को संक्रमित कर्ज़ चुकी हैं चीन के साथ साथ आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, अमेरिका, व्रिटेन,नेपाल वियतनाम आदि देशों मे भी इस वाइरस ने पैर फैला दिये हैं जो कि चिंता का विषय है इस जानलेवा वाइरस की गम्भीरता को देखते हुये केंद्रीय स्वास्थ...

तार मे फंसे हिरन (काखड) के लिए वरदान साबित हुए अकबीर व रमेश

चित्र
धनोल्टी थत्युड- इन दिनो बर्फवारी के चलते जंगली जानवर गांव व वस्ती की और रूख कर रहे है|  इसी के चलते थत्युड बाजार मे बेलगरा नदी के पास उस समय लोग एकत्रित हो गए जब वंहा जंगल से भटक कर आया एक हिरन नदी के पास बनी तार बाड वाली दिवार पर जा फसा फसने के बाद हिरण जोर जोर से चिल्ला रहा था वंही थत्युड बाजार मे दुग्ध व्यवसायी रमेश रावत ने जब यह आवाज सुनी तो उन्होने मुख्य बाजार मे मोबाइल विक्रेता अकवीर पंवार को साथ लेकर किसी तरह तार बाड से लगभग 1 घण्टे की मेहनत के बाद हिरन (काखड) को बचा लिया हिरन (काखड) तार बाड मे फसने के कारण जख्मी हो चुका था जिसे बाजार मे लाकर प्रधानमन्त्री दवा केन्द्र से दवा पट्टी करने के बाद बाजार के लोगो ने वन विभाग के कर्मचारियो को बुला कर वन विभाग को सौपं दिया  वंही बाजार हिरन को देखकर लोग फोटो खिचंवाने मे भी पिछे नही रहे | रमेश रावत व अकबीर पंवार के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना पर्यावरण वन्य जीव जन्तु प्रेमीयो के साथ साथ स्थानिय लोग भी कर रहे है|

ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात कर विकासखण्ड की समस्याओं से अवगत कराया

चित्र
देहरादून जनपद उत्तरकाशी के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी की ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत एवं उत्तरकाशी जनपद के भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत ने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात कर विकासखण्ड भटवाड़ी की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की  की उन्होंने अध्यक्ष भाजपा को बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले विकासखण्ड भटवाड़ी आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील है पूर्व में भी रही भाजपा सरकारों में रहे प्रतिनिधियों ने  इस क्षेत्र को हमेशा से ही विशेष पैकेज दिया है और उन्हें वर्तमान सरकार से भी बहुत बड़ी उम्मीद है उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को अवगत कराया कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्ठि से बहुत खूबसूरत है यहां पर कई अलौकिक विश्व विख्यात बुग्याल और ताल स्थित है जिनका अभी पूर्ण रूप से विकास नही हुआ है विकास होने पर यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्ठि से समृद्धशाली हो जाएगा यहां के लोगों की आर्थिकी बढ़ेगी आदि विषयों पर विचार मंथन हुआ।

मनोज राणा को प्रदेश महा सचिव बनाये जाने पर उत्तरकाशी जिले के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

चित्र
उत्तरकाशी भटवाड़ी विकासखण्ड और जिले के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनोज राणा के प्रदेश महा सचिव बनाये जाने  पर खुशी जताई है और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,प्रीतम सिंह और  प्रदेश के शिर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आपको बता दे भटवाड़ी विकासखण्ड के रैथल गांव के रहने वाले मनोज राणा की काफी लंबे समय से कॉंग्रेस पार्टी में सक्रियता और और विधान सभा व लोक सभा के चुनाओं में कॉंग्रेस पार्टी के लिए विकासखण्ड और जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य को देखने हुए प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने मनोज राणा को प्रदेश महा सचिव की जिम्मेदारी सोप दी है  जिसके लिए जिला कॉंग्रेस कमेटी उत्तरकाशी और विकासखण्ड भटवाड़ी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है कार्यकर्ताओं का कहना है कि मनोज राणा को यह जिम्मेदारी देने पर युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और जिले में कॉंग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी धन्यवाद ज्ञापित करने वालो मेंजिला अध्यक्ष जगमोहन सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख धर्म सिंह,राघवानंद नौटियाल,जिपस मनोज मिनां,सुनील रावत,अरविंद रतूड़ी,विवेक नौटियाल,प्रधान सुशीला राणा,अनिता शाह,जि...

डुंडा : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने फूंका बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का पुतला,मोरी : ब्लॉक प्रमुख को सौंपा मांग पत्र

चित्र
उत्तरकाशी आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ  डूडा के द्वारा अपनी मांगे न माने जाने से क्षुब्ध होकर आज प्रदेश की बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। डुंडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत 52 दिनों से धरने पर बैठी हुई है सरकार इनकी मांगो पर कोई कार्यवाही करने के मूड में दिखाई नही दे रही है उल्टा कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर चुकी हैं वही पूरे प्रदेश की अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी काम पर लौटने के लिए नोटिस दे चुके हैं अगर काम पर नही लौटी तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी इससे क्षुब्द होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डुंडा में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का पुतला दहन कर विरोध जताया है पुतला दहन करने वालो में ब्लाक अध्यक्ष ड्डण्डा पुष्पा, ब्लॉक उपाध्यक्ष निर्मला, ब्लाक कोषाध्यक्ष रेखा व्यास, जिला महामनत्री लक्ष्मी नौटियाल, जिला कोषाध्यक्ष विमलदेई रमोला, ब्लाक सचिव रूकमणी देवी, सबिता, सरिता, मन्जू, माया, कुसुमलता, आदि मौजूद रही   मोरी मोरी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समर्थन में ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार तहसील मुख्यालय पहुचे जह...

प्रधान माधवेश और क्षेत्र पंचायत सदस्य चम्पा रावत को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र ओढ़ाकर दी विदाई

चित्र
भटवाड़ी विकासखण्ड भटवाड़ी की ग्राम पंचायत मल्ला में विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं राजेश रतूड़ी, अनिल कुमार ने साक्षरता शिविर लगाकर ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण से कैसे सहायता ले,राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एवम राज्य और केन्द्र सरकार द्वार चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया इसके पश्चात ग्राम सभा मल्ला में प्रधान माधवेश और क्षेत्र पंचायत सदस्य चम्पा देवी को वर्तमान ग्राम प्रधान शैला शाह,क्षेत्र पंचायत सदस्य सचिना रावत ने प्रतीक चिन्ह और अंग  वस्त्र ओढ़ाकर दी विदाई। पूर्व प्रधान माधवेश रावत ने सभी गांव वालों को 5 साल तक सहयोग करने के लिए  धन्यवाद किया और आगे भी गांव के विकास के लिए अपनी पूरी भूमिका निभाने को कहा। बिदाई समारोह के मौके पर ग्राम विकासधिकारी मदन पंवार,ग्राम पंचायत विकासधिकारी धीरेन्द्र रावत,मनोजेन्द्र रावत,कृष्ण प्रताप,राकेश रावत,धन चंद,बबिता देवी,ममता दैवी,विजयलक्ष्मी अनीता दैवी के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

हीरामणी गौड बने भाजपा के मण्डल अध्यक्ष

चित्र
टिहरी थत्युड- कई दिनो से भाजपा जौनपुर थत्युड मण्डल अध्यक्ष पद को लेकर चल रही कस्साकस्सी के बाद भाजपा हाईकमान ने जौनपुर भाजपा मण्डल से ओन्तड गांव निवासी व भाजपा के पूर्व महामन्त्री हीरामणी गौड को नया मण्डल अध्यक्ष घोषित किया है| रविवार रात्री को भाजपा प्रदेश कार्यालय से छुटे हुए सभी मण्डल अध्यक्षो की लिस्ट जारी कर दी गई| जिसमे 2022 मे होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उन सभी मण्डलो जिनका गठन नही हो पाया था उनकी घोषणा कर दी| हीरामणी गौड भाजपा के निर्वतमान महामन्त्री भी है और राय सुमारी मे भी हीरामणी गौड का नाम सर्वोपरी था इसी तत्थ व भाजपा जौनपुर के इस युवा नेता को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है | दुरभाष पर वार्ता मे नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष हीरामणी गौड ने हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को बताया की अध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को साथ लेकर भाजपा को जौनपुर मे मझबुत करना होगा | इस अवसर पर सोशल मिडिया पर भी गौड के अध्यक्ष बनने की शुभकामनाए लोग दे रहे है|

एक माह से लापता सैनिक के बारे में कोई जानकारी न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण : पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण

चित्र
उत्तरकाशी जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के द्वारा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पिछले एक माह पूर्व कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र से अम्बीवाला देहरादून निवासी भारतीय सेना की 11वीं राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी लापता है इनकी खोजबीन करने के लिए  जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर हवलदार राजेन्द्र नेगी को सकुशल खोजने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व विधायक  सजवाण  ने कहा कि पिछले एक माह से लापता सैनिक के बारे में कोई जानकारी न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस उत्तराखंड से सेना में लाखों की संख्या में हमारे जावाज सैनिक देश की सुरक्षा में अपनी कुर्बानी दे रहे है वहीं लापता राजेन्द्र नेगी के बारे में कोई खबर न लगना निराशाजनक है। उन्होंने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से श्री राजेन्द्र नेगी के परिजनों की तरफ से गुहार लगाते हुए  उत्तराखंड सहित समस्त देशवासियों की भावना के अनुरूप जल्द सल्द लापता सैनिक को सकुशल खोजने की मांग की है   इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, दिनेश गौड़,  कमल सिंह रावत, भ...

पुरोला : बी एल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब जल्द  होगा आई सी यू की सुविधा से युक्त : दीपक बिजल्वाण

चित्र
पुरोला पुरोला के बी एल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  को आई सी यू की सुविधा शीघ्र मिलेगी । जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है और प्रस्ताव मिलते ही आई सी यू पर काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि पूरे जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर  वह हर ग्राम को स्मार्ट बनाने के लिए कार्य करेंगे इस संबंध में उन्होंने कहा की हरगांव की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में है, उन्होंने कहा कि हर गांव को सीसीटीवी से सुसज्जित किया जायेगा  ताकि हरगांव सुरक्षित हो इसके अतिरिक्त हरगांव के हकहकूक की सुरक्षा के लिए जैसे कि रकित बंधान व अन्य कार्यों पर भी वह ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर काम करेंगे । इसके अतिरिक्त वह अलग से हर जिला पंचायत सदस्य के साथ मिलकर संबंधित क्षेत्र पंचायत सदस्य व संबंधित ग्राम प्रधानों की बैठक करेंगे । संपूर्ण जिलापंचायत क्षेत्र में जो भी कार्य प्राथमिकता में होंगे उन पर सभी मिलकर काम करेंगे, उन्होंने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में रिक्त डॉक्टरों की भी शीघ्र तैनाती के लिए वह शासन से बातचीत कर रहे हैं, उन्होंने...

उत्तरकाशी में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्थन दिया,प्रखंड मोरी में भी जनप्रतिनिधि उतरे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पक्ष में

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर  पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन करने धरना स्थल पर आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण  ने एक बार फिर अपना बतौर समर्थन हड़ताली आंगनबाड़ी कर्मियों को दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की निरंकुश तानाशाह सरकार ने तुगलकी फरमान देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहनों का निलंबन कर नारी शक्ति का घोर अपमान किया है।  उन्होंने कहा कि ऐसी निरंकुश सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी बहनों की एकजुटता और निडरता काबिले तारीफ है। उन्होंने अपना समर्थन देकर कहा कि देहरादून जाकर अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता कर सड़क से लेकर सदन तक वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जायज सरकार तक पहुचाने और मांगों को लेकर उनके साथ खड़े है।   इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष  जगमोहन रावत, दिनेश गौड़, कमल सिंह रावत, भूपेश कुड़ियाल, बिजेंद्र नौटियाल, मंगला राणा,सुधीश पंवार व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।   मोरी मोरी तहसील में विगत 32 दिनों से बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समर...

समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने क्षेत्र में नशा मुक्ति और पलायन रोकने वाले जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

चित्र
टिहरी रानीचौरी में समाज सेवी  सुशील बहुगुणा द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाएं गये कार्यक्रम  में शराब नहीं संस्कार दिजिए के तहत  अभियान चलाया जा रहा है शादी बरातों  में कोकटेल पार्टी के कुप्रचलन का विरोध कर रहे हैं।और इस मुहिम  में सहयोग करने वाली दो ग्राम सभा खर्क भेण्डी के प्रधान त्रषि भट्ट व चौपडियाल गांव की प्रधान सीमा डबराल ने भी इस कुप्रचलन का विरोध कर रही है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की शादी में कोकटेल पार्टी न करने पर शुशील बहुगुणा ने उनको प्रशस्ति  पत्र व शाल देकर सम्मानित किया है। साथ ही सोमबारी लाल सकलानी हवेली के निवासी, राजकिय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य। शिक्षक मनोज बहुगुणा ठागधार की निवासी महिला मंगल दल अध्यक्ष  बिना देवी गुनोगी की मुन्नी देवी को शॉलभेंट कर प्रशस्ति पत्र दिया। साथ ही जगधार के नवनिर्वाचित प्रधान किरन कोठारी डारगी की प्रधान किरन नेगी वीड की प्रधान विमला ममगाईं क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजु नेगी को गांव से नशा मुक्ति को लेकर व पलायन रोकने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सेवानिवृत्त अध्यापक गिरजा प्रसा...

घोर लापरवाही :असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग उत्तराखंड कार्यालय विकास भवन में झुका रहा राष्ट ध्वज,नही पड़ी किसी की नजर

चित्र
उत्तरकाशी आखिर जिले के अधिकारी राष्ट्रीय पर्व और राष्ट्रीय ध्वज को लेकर क्यो संजीदा नही है अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल है कही ध्वजारोहण नही किया जाता है तो कही राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ रहता है फिर भी किसी को नही दिखाई देता जिसको तस्बीर में साफ देखा जा सकता है ये जो तश्वीर असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर  विभाग उत्तराखंड विकास भवन लदाडी में स्थित कार्यालय की है  आपको बता दे विकास भवन में उत्तरकाशी जिले के दर्जनों विभागों के कार्यालय है फिर भी राष्ट्रीय ध्वज के झुके होने पर किसी को नही दिख रहा है राष्ट्रीय ध्वज को क्यो झुकाया जाता है ये बताने की जरूरत नही होगी अब सवाल इस बात है कि अस्सिटेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग कार्यालय में कोई कर्मचारी नही है अगर है तो राष्ट्रीय पर्व पर इतनी लापरवाही क्यो ये अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल है जिसका जवाब केवल जिले के आला अधिकारियों के पास है।

ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्रता दिवस,नौनिहालों ने अपने विचारो में अमर शहीदो को किया याद

चित्र
भटवाड़ी विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने विकासखण्ड भटवाड़ी के प्राथमिक विद्यालय पाला में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया ग्राम प्रधान पाला महेश चन्द्र शाह की अध्यक्षता में ग्राम पाला के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद प्रथमिक विद्यालय के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे ग्राम प्रधान  ने अपने संबोधन मे कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्यो कि आज के ही दिन हमारा संविधान लागु हुआ था हमको अपने संविधान की अखंडता,और अक्षुणता को अपने प्राणों का बलिदान देकर भी बनाये रखना है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सम्भु नेगी ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों और ग्रामीणों को भारत की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए सभी महान सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी से उनके विचारों को ग्रहण करने को कहा। अध्यापिका शीला चमोली ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करअपने विचार रखे विधिक सेवा प्राधिकरण की और से प्राविधिक कार्यकर्ता राजेश रतूड़ी, अनिल कुमार ने पाला गांव के सभी लोगो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और संविधान दिवस पर ना...

तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस,पूर्ति कार्यालय में नही हुआ ध्वजारोहण, जिलाधिकारी ने 17 जनवरी को निकाला ध्वजारोहण सम्वन्धी विशेष आदेश, पूर्ति विभाग ने की आदेश की अवेहलना

चित्र
भटवाड़ी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भटवाड़ी मुख्य बाजार में दयारा क्रिस्चन अकेडमी,शहीद विपिन शाह राजकीय  इण्टर कालेज,राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या हाई स्कूल के छात्र छात्राओ ने सुबह प्रभात फेरी निकाली और अपने अपने विद्यालय में ध्वजारोहण कर देश पर शहीद अमर शहीदों को याद किया। वही दूसरी और जहा पूरा देश गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मना रहा है वही तहसील स्तरीय पूर्ति विभाग के कार्यालय में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व में दिन भर ताले लटके  रहे और न ही झंडा रोहण किया गया जो कि विभागीय कार्यशैली को दर्शाने के लिए काफी होगा कि विभाग में क्या चल रहा है। आपको बता दे जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने 17 जनवरी को ध्वजारोहण सम्वन्धी विशेष  आदेश निकाला था कि जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में विधिवत रूप से गणतंत्र दिवस मनाया जाए और विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया जाय किन्तु तहसील स्तरीय पूर्ति अधिकारी ने राष्ट्रीय पर्व पर अपने कार्यालय में ध्वजारोहण करना भी उचित नही समझा जो कि राष्ट्रीय पर्व का अपमान है साथ ही जिलाधिकारी के आदेश की भी ...

ग्रामीणों को सिखाये योग और आसन,प्राणायाम लगाने के गुर

चित्र
उत्तरकाशी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की और से इन दिनों नौगांव विकासखण्ड के लोगो के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए  निशुल्क योग शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमे गांव के लोग बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है है नौगांव विकासखंड के ओड गांव में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन गांव के ग्राम प्रधान सुभम बहुगुणा ने किया इस शिविर में ओड गांव और आसपास के गांव के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया पतंजलि की और से योग सिखाने आये गजेंद्र राणा ने बताया कि गांव के लोग योग सीखने में काफी रुची ले रहे हैं और बढ़चढ़ कर योग सीखने पहुंच रहे है गांव वालों को निरोगी काया बनाने के उद्देश्यों से योग में अनुलोम विलोम,कपालभाति ,प्राणायाम आसन आदि स्वांस क्रियाएं सिखाई जा रही है और हमे विश्वास है कि सीखने के पश्चात अवश्य लोगो को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

पुरोला बसंत मेले के सर्मथन में महिलाएं व  प्रधान संगठंन उतरा सडक पर  ,कमल नदी के तट पर खेल मैदान में हर वर्ष लगता है बसंत मेला। ,व्यापार मंडल के आपसी विवादों के चलते प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से निरस्त की अनुमति। ,दूरदराज क्षेत्र की महिलाएं सस्ता सामान खरिदारी को वर्ष भर करती हैं मेले का इंतजार।

चित्र
पुरोलाः व्यापार मंडल के विरोध के उपरांत बसंत मेले के आयोजन को निरस्त करने से गुस्साए क्षेत्रीय महिलाओं एवं प्रधान संगठन शनिवार को मेले के समर्थन में उतर गये हैं।       शनिवार को महिलाओं व प्रधान संगठन ने कमल नदी के तट पर बैठक कर जंहा स्थानीय प्रशासन की मेले की अनुमति को निरस्त करनें पर आक्रोश व्यक्त किया वहीं नगर पंचायत व व्यापार मंडल को तालमेल बना कर संयुक्त रूप से मेले को  आयोजित करने की अपील की साथ ही मेले के समर्थन में संयुक्त बैठक कर मेले के आयोजन की सहमति बनाई।          उल्लेखनीय है कि पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत आयोजित बसन्त मेले का व्यापार मंडल बिरोध किया था जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी एक दिन पूर्व  स्वीकृति देने के बाद लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने का हवाला देते हुए आयोजन की स्वीकृति निरस्त कर दी गयी थी।            वंही क्षेत्रीय जनता में आक्रोश को देखते हुए शनिवार को महिलाओं के साथ ही प्रधान संगठन भी मेले के आयोजन के पक्ष में उत्तर गया है।        प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पं...

अधिकारी,कर्मचारी निष्ठा पूर्वक काम करे,जनहित के कार्यों में उदासीन अधिकारी,कर्मचारी के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी : प्रमुख बिनीता रावत

चित्र
उत्तरकाशी भटवाड़ी विकासखण्ड की प्रमुख श्रीमती विनीता रावत  ने आज विकास खण्ड भटवाड़ी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक ली जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते  हुए कहा  कि यह विकासखंड धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है और यहां पर पर्यटकों के रूप  पूरे देश विदेश से गंगोत्री धाम के दर्शनों,और इस क्षेत्र में अन्य पर्यटक स्थलों को देखने पहुचते है। यहां का संदेश श्रद्धालुओं और पर्यटकों में अच्छा जाए ऐसी हम सबको कोशिश होनी चाहिए | खंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी ,मनरेगा संबंधित कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ को चेतावनी दे  कि वे सभी अपने कार्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से काम करे। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी में अपने क्षेत्रों में या जनहित के कार्यों के प्रति उदाशीनता दिखी तो उसको बक्सा नही जाएग और साथ ही निर्माण संबंधित कार्यों में गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा यदि गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में ला...

वाहन चेकिंग के दौरान 21 पेटी अंग्रेजी शराब वह 4 पेटी बियर के साथ हरियाणा निवासी तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

चित्र
टिहरी पुरानी टिहरी रोड़ स्थित पुलिस के द्वारा  वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा निवासी 3 लोग  स्कोडा गाड़ी संख्याc h o1aq-5907  से 21 पेटी अंग्रेजी शराब वह 4 पेटी बियर हरियाणा मार्का की बरामद की गयी पकड़े गए अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत  मुकदमा पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को  न्यायालय में पेश किया गया। अनिल कुमार पुत्र श्याम रतन निवासी ग्राम व पोस्ट लणढी थाना शाहाबाद मारकंडा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 40 वर्ष कमल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट पुरानी थाना नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा उम्र 38 वर्ष जगत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट कुराली थाना नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा उम्र 19 वर्ष । चम्बा थाना द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  विकास शुक्ला,दीपिका तिवारी,शेर सिंह थाना चंबा टेहरी गढ़वाल आदि लोग मौजूद रहे।

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से बीमारी का इलाज जड़ से सम्भव,शिविर में 190 रोगियों का निशुल्क परीक्षण

चित्र
टिहरी राष्ट्रीय आयुष और राज्य आयुष मिशन की ओर से चम्बा धारकोट गांव में आज आयुर्वेदिक चिकित्सा की और से जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। शिविर में 190 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की। शिविर में आए विशेषज्ञों ने कहा कि अधिकांश बीमारियां गलत खानपान से हो रही है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से बीमारी का इलाज जड़ से किया जाता है।    आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार कैसे किया जाता है इसके बारे में भी बताया ।  डॉ दिनेश जोशी  ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से होने वाली बीमारी का इलाज जड़ से संभव है शिविर मैं गठिया रोग जोड़ों का दर्द रक्तचाप संबंधी बीमारियां महिलाओं से संबंधित विभिन्न रोग घुटनों का दर्द श्वास  रोग के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा हमारे आसपास होने वाली विभिन्न जड़ी बूटियों का सही इस्तेमाल कैसे करें विशेषज्ञों द्वारा बताया गया। मौके पर डॉ सत्यवीर रावत डा0 स्वेता उनियाल डा0 रघुवीर सिंह गुसाई, शैलेन्द्र उनियाल,उषा चौहान, देवानंद सकलानी, निवेदिता परमार ग्राम प्रधान धारकोट यल्लमा सज...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विचार गोष्ठी,पूर्व प्रधान अनिल रावत को मोमेंटो देकर दी बिदाई

चित्र
उत्तरकाशी राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत लाटा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान विषय पर ग्रामीणों से चर्चा की और बेटियों के घटने लिंगानुपात को कैसे रोका जाए विषय पर विमर्श किया। विकासखण्ड भटवाड़ी की ग्राम पंचायत लाटा में ग्राम प्रधान श्रीमती रंजना नेगी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पीएलवी राजेश रतूड़ी,अनिल कुमार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर अपने विचार रखे और वर्तमान में बेटियों के घटते लिंगानुपात पर गहरी चिंता जताते हुए ग्रामीणों को भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों से बचने को आगाह किया और समाज मे बेटियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी के पश्चात नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने पूर्व में ग्राम प्रधान एवं प्रधान संग़ठन के अध्यक्ष रहे अनिल रावत से चार्ज लेकर उन्हें मोमेंटो देकर विदाई दी और आगे भी उनसे ग्राम पंचायत को सहयोग करने की अपील की। पूर्व प्रधान ने सभी ग्रामीणों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने लाटा गांव के...

उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित राज्य आंदोलन कारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग पर सहमति दिए जाने पर सूबे के मुख्यमंत्री का जताया आभार

चित्र
उत्तरकाशी उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित राज्य आंदोलन कारियों ने भटवाड़ी में एक बैठक कर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ब्यक्त किया है कि उनके द्वारा आंदोलनकारियों की तीन सूत्रीय मांगों में से एक मांग पर सहमति दी है। आपको बता दे भटवाड़ी के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में एक बैठक की और बैठक में सुवे के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए धन्यवाद किया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलन कारियों के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भण्डारी के नेतृत्व में एक सिष्ठ मण्डल अपनी तीन सूत्रीय मांगों लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की तीन मांगों में से एक मांग सभी को समान पेंशन दिए जाने पर सहमति दे दी है और अन्य मांगों पर आगे विचार करने को कहा है। जिसको लेकर 26 जनबरी को आंदोलनकारियों की देहरादून में एक बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा तथा 27 जनबरी को पूरे प्रदेश के उत्तराखंड आंदोलनकारियों का इस सम्वन्ध में एक महा सम्मेलन होगा। बैठक में ज्ञानेंद्र सिंह,मुकेश रतूड़ी,विजयपाल सिंह,नोबर सिंह,मुनेंद्र सिंह,स...

यमुना घाटी के नौगांव और मोरी में 27 वे दिन भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी रहा

चित्र
उत्तरकाशी यू तो समूचे उत्तराखंड में इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल चल रही है उत्तरकाशी जिले के सुदुर्वती नौगांव और मोरी में भी 27 दिनों से धरना जारी है। मोरी विकासखण्ड में अध्यक्ष उर्मिला चौहान के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती 27 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ रखी है । वही दूसरी और नौगांव विकासखण्ड में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अबला चौहान की अगुवाही में धरने पर बैठ रखी है इनका कहना है कि वर्तमान सरकार इनकी मांगो पर कोई गौर नही कर रही है जो कि नारी शक्ति का घोर अपमान है सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला सावित हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि हमको काम के बदले में पूरा दाम दिया जाना चाहिए जबकि हम लोग सरकार के हर अभियान में काम करती है और सफल भी बनाती है। जबतक हमारी मांगो पर विचार नही किया जाता है तबतक हम पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी, सहायिका,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरने पर बैठी रहेंगी। मोरी विकासखण्ड से धरने पर रजनी,रामबाला,बीरा,मेनका,सुमि त्रा,सरोजना,जगदम्बा,मीना,,शाति ,जशोदा,संगीता,प्रमिला,पार्वती नौगांव विकासखण्ड से बामू,कृष्णा, दर्शनी,हेमल...

क्यार्क गांव में संविधान दिवस पर चर्चा,ग्राम समितियों का गठन

चित्र
भटवाड़ी विकासखण्ड भटवाड़ी के क्यार्क गांव में संविधान दिवस पर चर्चा हुई तथा सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम समितियों का गठन किया। विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ग्राम पंचायत क्यार्क में प्रधान सुनीता रावत की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया और संविधान के द्वारा दिये गए मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के बारे में चर्चा हुई प्राविधिक कार्यकर्ता राजेश रतूड़ी,अनिल कुमार ने ग्रामीणों को उनके मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया तथा केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया बैठक में ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत विकासधिकारी धीरेन्द्र रावत,धर्मेंद्र पूरी ने गांव में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर के आने वाले समय में गांव में होने वाले विकास कार्यों के ग्रामीणों से प्रस्ताव मांगे और गांव की विभिन्न स्मतियों का गठन किया और उनसे गाँव में होने वाले विकास कार्यों में अपनी पूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।

"गांवों से पलायन को कैसे रोके" विषय पर विचार गोष्ठी, नवर्निवाचित जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित,गरीबो को किया कम्बलो का वितरण 

चित्र
टिहरी । रोजगार की तलाश में ग्रामीण युवाओं का पलायन शहरों की ओर होना स्वभाविक है क्यो की गांवों से शिक्षा और रोजगा के अवसर कम हो रहे हैं और ये  हमारे लिए एक बहुत बड़े खतरे का संकेत  है । गांवों से कृर्षि का सिकुडता जाना यह तथ्य हमें चिंता कि ओर डाल रहा है कि गांव से युवाओं का निरिन्तर शहर की ओर जाना तथा वहीं अपना आशियाना बना लेना जिससे  हम सोच सकते हैं कि आने वाले 20 साल बाद हमारे पहाड़ के गांव बिल्कुल खाली हों जाएंगे तथा उत्तराखंड की अधिकांश जनसंख्या या तो पास के कस्बों या शहरों का जनसंख्या घनत्व बढाएंगी इसके लिए सुशील बहुगुणा ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में पिपलेश्वर मन्दिर नागनी मे एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरणविद् विजय जरधारी ने कहा कि सरकारों ने शहरों की सीमाओं का विस्तार करके आसपास के ढेर सारे गांवों को समाप्त कर दिया है । ये गांव अब नगरपालिका या नगर निगम की सीमाओं के अन्दर आने से हमारे गावों का अस्तित्व खतरे में हो गया है । कार्यक्रम में समाज सेवी अरण्य रंजन ने कहा कि हमे अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करा...

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रर्दशन 26 वें दिन भी जारी ,मोरी 68 गांव की आगंवाडी कार्यकत्रियों का तहसील परिसर में धरना जारी।,मुख्य बाजार से तहसील तक जुलूस प्रर्दशन के बाद धरना जारी।

चित्र
मोरी मोरी प्रखंड के 68 गांव की 162 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का राज्य कर्मचारी का दर्जा 18 हजार रूपये प्रति माह मानदेय,मिनी आंगन बाडी का उचितकरण,शीतकालीन,ग्रिसम कालिन अवकाश देने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार 26 वें दिन भी मोरी तहसीलपरिसर में धरना प्रर्दशन व मुख्य बाजार में जुलूस प्रर्दशन जारी रहा।      मंगलवार को 26 वें दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का जुलूस प्रर्दशन व्लाक कार्यालय से शुरू हुआ तथा हाथों में बैनर लेकर,हमारी मांगें पूरी हो नारेबाज़ी कर मुख्य बाजार होते हुए एक किमी जुलूस निकाल कर तहसील परिसर में धरना शुरू हुआ।           आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसीलदार बीएल शाह को ज्ञापन सौंपा।        संगठन की व्लाक अध्यक्ष उर्मिला चौहान ने कहा कि मोरी सुदूरवर्ती परवत व बंगाण क्षेत्र के 68 गांव की  162 गांव की आंगनबाड़ी,मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो की  कार्यकत्रियां चार सूत्रीय मांगों को लेकर  26 दिन से  आंदोलित,धरना प्रर्दशन कर रही है,मांगें पूरी न होने तक जुलूस, प्रर्दशन जारी रहेगा।         ...

रैथल गांव की हर छोटी बड़ी समस्याओं को इन पांच सालों में निपटाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी : प्रधान सुशीला राणा

चित्र
उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी के रैथल गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्राविधिक कर्ताओं ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं,व नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी  विधित हो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला राणा की अध्यक्षता में गांव की चौपाल में रैथल गांव के ग्रामीणो को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया,जो ग्रामीण इन योजनाओं से बंचित है वो विधिक सहायता लेकर बंचित योजनाओं का लाभ ले सकता है। इसके अलावा प्राविधिक कार्यकर्ता राजेश रतूड़ी,अनिल कुमार ने गांव के लोगो को संकल्प देवभूमि नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थो से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया और नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी।  ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव की हर छोटी बड़ी समस्या को निपटाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी वसर्थ सभी गांव के लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले ,आप लोगो के साथ को में अपनी हिम्मत बनाकर इन पांच सालों में आप लोग...

उत्तराखंड में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष निराशाजनक,अनेक जनविरोधी निर्णयों से आमजन के हितों पर किया कुठाराघात : कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
उत्तरकाशी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह व पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने गढ़वाल मंडल विकास निगम में  प्रेसवार्ता बुलाई। प्रेसवार्ता को संबोधित कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार को जनविरोधी सरकार बताया,, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रदेश सरकार के तीन वर्ष निराशाजनक रहे है। जहां प्रदेश मे महंगाई से आमजन त्रस्त है, वही इनके अनेक जनविरोधी निर्णयों से आमजन के हितों के साथ कुठाराघात किया गया है। 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा किया गया एक भी वायदा सरकार बनने के तीन वर्ष बाद पूरा नही किया है। देश मे आज मंदी कि वजह से युवा बेरोजगार बैठे है, जहां देश को 8 से 9 प्रतिशत विकास दर की उम्मीद थी, वहीं यह गिरते हुए 4.5 प्रतिशत पर आ गई है, आज कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट आई है। इसके घातक परिणामों खासकर किसानों, युवाओं और गरीबों पर  असर होने से कोई भी इनकार नहीं कर सकता। वर्तमान अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी चिंताजनक है और उससे भी बुरी बात यह है  महिला सुरक्षा की...

वर्षो ने लटका है पुल निर्माण कार्य ,जाने कब पूरा होगा नाल्डकठुड क्षेत्र के लोगो का सपना

चित्र
उत्तरकाशी शासनिक और प्रशासनिक लापरवाही के चलते वर्षों से लटका हुआ है लाटा-सौरा मोटर पुल निर्माण जिस कारण इस क्षेत्र की जनता को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगो को मला मोटर मार्ग से लम्बा घूमकर जाना पड़ता है। आपको बता दे नाल्डकठुड पट्टी के सौरा,सारी,सालु गांव की समस्याओं को देखकर वर्ष 2008-9 में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने लाटा-सौरा पुल की घोषणा की और घोषणा पूरी भी हुई पुल का निर्माण कार्य 2010-11 में  शुरू भी हो गया था पुल काम शुरू होते समय 2010 मे गंगा नदी में पानी बढ़ गया था पुल का किनारा बनना शुरू ही हुआ था स्थास्नीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार  ठेकेदार को कार्यदायी सस्था के द्वारा चार करोड़  चार लाख का भुगतान करवा दिया गया था किन्तु आज लगभग 10 वर्ष पूरे होने को है इसकी कोई सुध नही ले रहा है ग्राम प्रधान सारी रामचन्द्र सिंह और क्षेप प्रभाकर जोशी का कहना है इस पुल निर्माण में शासन और प्रशासन की तरफ से घोर लापरवाही बरती जा रही है जबकि इस पुल की घोषणा भाजपा सरकार की थी औऱ वर्तमान में  भी भाजपा सरकार है फिर भी वर्षो से लाटा-सौरा पुल का...

युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत है अध्यापक मदन मोहन

चित्र
टिहरी शहीद नागेन्द्रदत सकलानी इंटर कालेज   पुजार गांव के सहायक अध्यापक मदन मोहन सेमवाल  का सामाजिक कार्यों में भी  बड़ा योगदान रहा है इनको सत्यौ‌  में 19 साल  पुर्ण होने वाले हैं 2001मे ये यहां आए थे जब विधालय में अवकाश रहता है तब भी ये बच्चों को स्कूल में बुला कर के पढ़ाते। है। ये गणीत के अध्यापक है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में इन्होंने घर घर जाकर के लोगों को जागरूक किया है ये सकलाना पट्टी में आधार कार्ड के सुपरभाइजर भी है जल्दी ही ये स्कूल में आधार कार्ड की मशीन लगाने  वाले हैं और इनको सुपर आईडी भी मिलने वाली है। ये निरन्तर सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं इन्होंने पांच साल तक शिक्षा में कैरियर ऑफ काउंसलिंग चलाया जिससे इन्होंने कई बच्चों का भविष्य बनाया है,  पर्यावरण सरक्षण में वृक्षारोपण में भी काम किया इनका कहना है कि नए वृक्ष लगाने से अच्छा है कि लगे हुए वृक्षों की देखभाल अच्छे ढंग से करें उन्होंने वर्तमान की स्थिति पर तंज करते हुए कहा "कुछ लोग वृक्ष लगाते हुए अपनी फोटो और वीडियोग्राफी बनाते हैं इससे अच्छा तो यह होगा कि  लगे हुए ...

मुख्यमंत्री की जनपद उत्तरकाशी में कुल 131 घोषणाओं में से 50 घोषणायें हुई पूरी,50 योजना शासन में स्वीकृति हेतु भेजी गई,डीएम ने की समीक्षा

चित्र
उत्तरकाशी  जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबिंधत विभागों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि जखोल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि का चयन शीघ्र कर लिया जाय। इस हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व उप निरीक्षक से रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। वहीं बड़ेथी पेयजल योजना का प्राकलन तैयार कर गुरूवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश अधिषासी अभियंता जल संस्थान को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  के द्वारा की गई घोषणाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।   उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में कुल 131 घोषणाएं हुई है जिसमें 50 घोषणायें पूरी हो गई है तथा 50 घोषणाएं शासन हेतु स्वीकृति के लिए भेजी गई है। 31 घोषणाओं को संबंधित विभागों को हस्तांतरित की गई है जिसमें त्वरित गति स...

भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट आज बन्द कर दिए जाएंगे,आनेवाली महा शिवरात्रि को होंगे श्रद्धालुओं को स्वयं भू लिंग के दर्शन,देव डोलियों ने गंगा स्नान कर किया भास्करेश्वर के दर्शन

चित्र
भटवाड़ी दर्जनों गांवों की आस्था के केन्द्र भगवान भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट आज मुहूर्त नुसार बंद कर दिए जाएंगे आनेवाली महा शिवरात्रि को होंगे श्रद्धालुओं को भगवान भास्करेश्वर महादेव के स्वयं भू लिंग के दर्शन उक्त जानकारी भटवाड़ी के मन्दिर के पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने दी। विधित हो पौराणिक काल से चली आ रही परम्परा के अनुसार तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में स्थित भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट आज मुहूर्तनुसार ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी और क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराधा रतूड़ी,समस्थ ग्राम भटवाड़ी के सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में बन्द कर दिए जाएंगे और आनेवाली महा शिवरात्रि को खोल जाएंगे। भगवान भोले नाथ के दर्शनों के लिए भास्करेश्वर मन्दिर में सुबह 4 बजे  से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और कण्डार देवता द्वारी,समेश्वर देवता रैथल,समेश्वर देवता पाही,नाग देवता मल्ला की देव डोलियों के साथ सैकड़ो की संख्या में भास्कर प्रयाग में पहुंचे और गंगा स्नान कर भास्करेश्वर के दर्शन कर पूण्य कमा रहे हैं।

हरि महाराज,कंडार देवता तथा देव भूमि को देखने के लिए देश ही नहीं अपितु पूरी दूनिया देखने के लिए तरसती हैं ,पौराणिक माघ मेले का आयोजन करना हमारे पितरों को श्रद्धांजलि देना है : "निशंख"

चित्र
उत्तरकाशी  उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) का मंगलवार को कंडार देवता की ढोली व हरि महाराज के डोल के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने रिवन काटकर विधिवत रूप से शुभांरभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0धनसिंह रावत, विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह  रावत, विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण भी माननीय केन्द्रीय मंत्री के साथ उपस्थित रहें। इससे पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।   मानव संसाधन मंत्री श्री निशंक ने मेलार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौराणिक माघ मेला हमारा उत्सव हैं देवी देवताओं के सान्धिय में सुख,समृद्धि के लिए यह दिन हमारे लिए हर वर्ष आता हैं। उन्होंने कहा कि हरि महाराज,कंडार देवता तथा देव भूमि को देखने के लिए देश ही नहीं अपितु पूरी दूनिया देखने के लिए तरसती हैं। कहा कि भारत विश्व गुरू है तो उत्तराखण्ड भारत की माता है, यहीं से मां गंगा व यमुना का उद्ग...

नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में घर घर जाकर प्रचार करे आशा कार्यकत्री : डा0 कुलवीर

चित्र
भटवाड़ी देव भूमि नशा मुक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आशा कार्यकत्रियों को जागरूक किया गया। आपको बता दे पीएचसी भटवाड़ी प्रभारी डा0 कुलवीर राणा की अध्यक्षता में देव भूमि नशा मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत  विकासखण्ड भटवाड़ी की आशा कार्यकत्रियों को उत्तराखंड में फैल रहे नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में डा कुलबीर राणा ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया नशे की प्रवृति के कारण लोगो के घर बर्बाद हो रहे है और अब यह प्रवृति अब युवाओं में  भी आ चुकी है जिसको हमने जागरूकता लाकर समाप्त करना है उन्होंने प्रत्येक आशा वर्कर को शक्त निर्देश दिए कि वे अपने अपने स्तर से  गांव में नशे से होने वाले बुरे परिणाम के बारे में बताए और राज्य मे चल रहे "देव भूमि नशा मुक्ति" कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करे ताकि समाज मे जागृति आए। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को 18 जनवरी को होने वाले सघन पलस पोलियो को सफलता पूर्वक संपादन करने के निर्देश दिए और इसमे किसी भी आशा कार्यकत्री के द्वारा इसमे कोई कोताही न बरती जाए। विध...

नौगांव विकासखण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्री 37 दिनों से अपनी मांगे माने जाने को लेकर अड़ी,क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं का मिल रहा सहयोग

चित्र
नौगांव नौगांव विकासखण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को आज  37वा दिन हो गया है किन्तु अभीतक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक रुख नजर आ रहा है। आपको बता दे ब्लॉक अध्यक्ष अबला चौहान की अगुवाई में नौगांव विकासखण्ड की आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी सहायिका एवम मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाल विकास कार्यालय में  अपनी मांगों को लेकर 37 दिनों से धरने पर बैठ रखी है और इन्हें नौगांव क्षेत्र के सभी सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग है कि समान काम समान वेतन,परियोजना के काम से बुलाये जाने पर यात्रा भत्ता दिया जाय तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 18 हजार रुपया प्रति माह वेतन दिया जाय आदि मांगो पर अड़ी हुई है वही सरकार का इनकी मांगो को लेकर कोई रुख नजर आ रहा है नतीजा जो भी हो आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी मांगों पर अड़ी हुई है। धरने में बैठने वालों में कुसुम थपलियाल, रीता,सपना नौटियाल,सरितारीता,,प्रेमा,मणिका,उर् मिला,जसवंती,सुषमा,रोशनी,प्रतिभा,कौशल्या, जयमाला,बामो देवी,बलमी,हेेेेेेेमलता, आदि मौजूद रहे।

सीएए के समर्थन में भाजपाइयों ने नगर में निकाली रैली ,मोरी रोड,कुमोला रोड,मुख्य बाजार समेत बस स्टैंड तक निकाली रैली,जनसभा कर सीएए को लेकर किया लोगों को जागरूक,गांव-गांव तक बतायेंगें सीएए

चित्र
पुरोला विधानसभा पुरोला,मोरी व  नोगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर क्षेत्रान्तर्गत नागरिकता संसोधन कानून सीएए के समर्थन में रैली निकाल कर लोगों में  कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों की फैलाई भ्रातियों को दूर करनें को गांव-गांव तक जागरूकता रैलियां करनें का संकल्प लिया।                    सोमवार को तहसील मुख्यालय पुरोला में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में मोरी व पुरोला भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संसोधन कानून व सीएए के समर्थन में रैली निकाल कर लोगों को सीएए  के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया तथा सीएए कानून के बारे में विपक्षियों माध्यम से फैलाई जा रही भ्रातियों से सावधान रहने की अपील की।        जागरूकता रैली मोरी रोड छाडा बैंड से शुरू हो कर मोरी रोड,कुमोला रोड,मुख्य बाजार,बस स्टैंड पर समाप्त हुई। इससे पूर्व मोरी,पुरोला दूरदराज गांव से आये भाजपाइयों ने सीएए के समर्थन में हाथों में बैनर  झंडों संग नारेबाजी की पूर्व विधायक.राजेश जुवांठा व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान,पूर्व अध्यक्ष श्याम डोभ...

महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों व छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक ,सभी छात्रों व कर्मचारियों ने यातायात के नियमों का पालन करने की ली प्रतिज्ञा

चित्र
पुरोला ::पुरोला प्रखंड के बरफिया लाल जुवांठा  राजकीय महाविद्यालय पुरोला में  31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें छात्र छात्राओं को  यातायात के नियमों तथा सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी।  क्षेत्र में वाहन चालकों की वजह से तथा यातायात के नियमों की अनदेखी के कारण हुयी अनेक पूर्व में हुयी . दुर्घटनाओं से हमें  भविष्य में नियमों का पालन तथा चालकों को जागरूक करवाने हेतू चलायी गयी इस म मुहीम को सार्थक बनाने तथा जागरूकता लाने पर विचार विमर्श किया गया।      गोष्ठी में nss  प्रभारी  सुभाष चन्द  ने छात्र छात्रों को यातायात नियमों को विस्तारपूर्वक समझाकर जागरूक किया  वहीं कार्यशाला को संचालित करते हुए  अवधेश बिजल्वाण प्राध्यापक राजनीति विज्ञान  ने महाविद्यालय में दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों से आने वाले  छात्र छात्राओं को हेलमेट सीट बेल्ट तथा ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से लाने के कठोर निर्देश दिए।  कार्यशाला में छात्र छात्रों सहिम कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारी...

बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने से जिले के सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नही हो पा रहे ऑनलाइन काम

उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के कार्यालयों में अधिकारी,कर्मचारी अक्सर कहते है नेट नही चल रहा काम नही होगा भारत की सबसे बड़ी संचार कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड की कनेक्टिविटी खराब चलने के कारण जिला कतक्ट्रेट सहित अन्य विभागों में ऑनलाइन सम्वन्धी काम नही हो पा रहे हैं। जिस कारण लोगो को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दे जिला मुख्यालय में आय दिन बीएसएनएल की सेवा बाधित हो जाती है जिस कारण जिले में होने वाले ऑनलाइन काम नही हो पा रहे हैं कनेक्टिविटी न होने से कलक्ट्रेट में सब रजिस्टार कार्यालय में लोगों की रजिस्ट्रियों के ढेर लगे है और यही हाल जिला कोषागार के है मुख्यालय के अन्य विभागों में भी कनेक्टिविटी न होने के कारण काम ठप पड़े हैं भारत संचार निगम लिमिटेड की जिले में  जब कार्यशैली ऐसी है जहां जिलाधिकारी बैठते है तो दूरदराज जगहों की कैसी स्थिति होगी यह अंदाजा लगाना कठिन नही होगा गंगोत्री मेल की टीम ने जिले के कई विभागों में अधिकारियों,कर्मचारियों से काम के लिए पड़ताल की तो अधिकतर विभागों ने बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने से काम बाधित बताया खैर बीएसएनएल के अधिकारिय...

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता,प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को दी ट्रॉफी

चित्र
उत्तरकाशी राट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सुमन सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे युवाओं के लिए "राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  आपको बता दे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक विजय कठैत  रहे। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सुमन सभागार में "राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान आयुष कोटनाला,दूसरे स्थान पर आजाद डिमरी,और तीसरे स्थान पर दीप्ति चौहान रही। इन्हें सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण और नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक ने ट्रॉफी प्रदान की और अन्य सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। विधिक सेवा प्रधिकरण की सचिव सुश्री दुर्...

कॉंग्रेसियो ने जश्न के साथ मनाया पुरोला विद्यायक  का जन्मदिन, केक काटकर मनाया गया विधायक का जन्मदिन। ,विधायक ने सरकार की नाकामियों को घर घर पंहुचाने की कार्यकर्ताओं से की अपील।    

चित्र
पुरोला   पुरोला विधानसभा के विधायक राजकुमार का 55वां जन्मदिन शनिबार को पुरोला में बड़ी धूम धाम के साथ केक काटकर मनाया गया।                 विधायक राजकुमार का जन्म 11 जनवरी सन 1966 को नौगांव के धारी गांव में हुआ और दूसरी बार विधायक बने राजकुमार पहले सहसपुर के विधायक भी रहे हैं।        विधायक राजकुमार ने अपने जन्मदिन पर इस प्रकार का आयोजन करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन ही हमारी ताकत है,एक राजनेता का जीवन जनता को समर्पित होता है। विधायक ने इस मौके पर सरकार के अच्छे दिनों  के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज मंहगाई चरम पर है,बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है,किसानों के कर्ज माफ करने के लिए सरकार के पास धन नही है,भले ही सरकार के खजाने से सरकार के नुमाइंदे बंदरबांट करके डकार रहे हैं लेकिन सरकार के पास विकास का कोई खाका नही है,वंही उन्होंने क्षेत्र के साथ उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हम लोगों के साथ पक्षपात कर रही है,उन्होंने सभी से एकजुट रहकर सरकार की कुनीतियों को घर घर तक पं...

तीन दिनों से अंधेरे में डूबे है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के दर्जनों गांव,कछुए की गति से चल रहा है विधुत लाइन को मरम्मत करने का काम

भटवाड़ी कई वर्षों बाद निचले टकनोर में इतनी जमकर बर्फबारी हुई है जहा लोग इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं वही विधुत आपूर्ति  न होने से भटवाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांवों  के लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भटवाड़ी,गंगनानी,सँगलाई, मल्ला,कयार्क,पाही आदि जगहों पर एक से डेढ़ फुट बर्फ पड़ी हुई है जिस कारण बुदबार रात से ही विधुत आपूर्ति ठप्प और घण्टो क्षेत्र के लोगो का देश दुनिया से कनेक्टिविटी न होने के कारण सम्पर्क टूटा रहा क्षेत्र में कनेकतिबिटी तो प्राइबेट कम्पनियों ने सुचारू कर दिया है लेकिन विधुत आपूर्ति तीसरे दिन भी सुचारू नही हो पाई है ऐसा होना जिले के आपदा प्रवंधन तंत्र क़ी आपात कालीन तैयरियों पर सवाल खड़े करता है इससे साफ जाहिर होता है कि जिला सभागर में होने वाली बैठकों में दिए गए आदेशों को अधिकारी एक कान से सुनते हैं और सभागर से बाहर आते ही दूसरे कान से निकाल देते है फिलहाल बुदबार रात से ही भटवाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विधुत आपूर्ति  ठप्प हो रखी है। और सुचारू होने की कोई उम्मीद नजर आ रही है कछुए की गति से हो रहा है विधुत लाइन को ठीक करने का काम

निचले टकनोर में हो रही बर्फबारी से लोग उठा रहे हैं बर्फ़बारी का लुत्फ

चित्र
भटवाड़ी दो तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रो ने पहले ही बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली थी वही निचले इलाकों में दो तीन दिनों से शीत लहर के कारण पारा लुढ़क गया था और आज सुबह से ही लगातार बारिश के चलते बर्फबारी सुरु हो रखी है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के उपला टकनोर के गंगोत्री, मुखवा,धराली,झाला,पुराली,जसपूर और सुक्की टॉप आदि ऊचाई वाले क्षेत्रों में पहले ही 2,3 फुट बर्फ पड़ गयी थी वही सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और निचले इलाकों गंगनानी,भटवाड़ी, रैथल,बारसु आदि जगहों पर भी आज सुबह से रुकरुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है वही काश्तकारों की माने तो निचले इलाके में पड़ रही बर्फ फसल के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी वही दयारा बुग्याल,कुशकल्याण,डोडीताल आदि जगहों से पर्यटन ब्यवसाहियों के लिए इस समय हो रही लगातार बर्फबारी से उनके ब्यवसाय को फायदा मिलने की उम्मीद जता रहे हैं फिलहाल उपला टकनोर में लोगो के लिए अत्यधिक बर्फबारी किसी आफत से कम नही है

11 जनबरी को चिन्यालीसौड़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

चित्र
उत्तरकाशी भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में यमुनोत्री विधानसभा के प्रबुद्धजनो, बूथ अध्यक्षो व सभी भाजपा के  कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी के द्वारा जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया उसके बाद बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर चर्चा करते हुये भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित सकलानी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम C.A.A पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टिया देश में भ्रम फैला रही है। झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है। जबकि नागरिक संशोधन अधिनियम किसी भी धर्म जाति या समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह संशोधन केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई के लिए है।बल्कि इसका सबसे ज्यादा लाभ दलित समाज बंधुओ को ही मिलेगा क्योंकि वहां पर इन दलित बंधुओ को ही आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्य होने के चलते सबसे ज्यादा प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।  जिलाध्यक्ष  रमेश चौहान ने नागरिकता संशोधन अधिनियम C.A.A पर बोलते हुये कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो मात्र वोटबैंक की नही प्रत्येक भारतीय को सम्मान...