सतपुली में स्थानीय महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु सात दिवसीय कुकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
पौड़ी मत्स्य विभाग के तत्वाधान में सतपुली के मत्स्य प्रक्षेत्र में एग्लिंग हट्स/कैम्प तथा होम स्टे की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सात दिवसीय (31 जनवरी 2020 से 6 फरवरी 2020) प्रशिक्षण में अधिक से अधिक महिला समूहों से प्रतिभाग करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्देश्य कम्यूनिटी टूरिज्म को बढ़ावा देना है। कहा कि जिस प्रकार से खिर्सू में बने होम स्टे बासा से क्षेत्रीय ग्रामीणों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो रहा है। उसी तर्ज पर सतपुली में भी लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से सतपुली में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने इस प्रोजेक्ट के तहत 13-डेस्टिनेशन में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में खैरासैंण से लेकर सतपुली क्षेत्र को पर्यटन की गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा। करीब दो करोड बीस लाख की धनराशि से इस योजना को अप्रैल माह तक पूरा करने का लक्ष्य है। जिससे लैंसडो...