11 जनबरी को चिन्यालीसौड़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन करेंगे भाजपा कार्यकर्ता
उत्तरकाशी
भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में यमुनोत्री विधानसभा के प्रबुद्धजनो, बूथ अध्यक्षो व सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी के द्वारा जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया उसके बाद बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर चर्चा करते हुये भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित सकलानी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम C.A.A पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टिया देश में भ्रम फैला रही है। झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है। जबकि नागरिक संशोधन अधिनियम किसी भी धर्म जाति या समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह संशोधन केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई के लिए है।बल्कि इसका सबसे ज्यादा लाभ दलित समाज बंधुओ को ही मिलेगा क्योंकि वहां पर इन दलित बंधुओ को ही आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्य होने के चलते सबसे ज्यादा प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।
जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने नागरिकता संशोधन अधिनियम C.A.A पर बोलते हुये कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो मात्र वोटबैंक की नही प्रत्येक भारतीय को सम्मान दिलाने व प्रत्येक जन की समस्याओ को दूर करने के प्रयास के साथ सबका साथ सबका विकास की सेवाभाव नीति पर चलती है
उन्होने कहा कि C.A.A मे सभी भारतीयो के हित सुरक्षित है और प्रत्येक भारतीय के लिये सम्मानजनक है हमे किसी के बहकावे मे ना आते हुये मजबूती से नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन मे खडे हो देश को मजबूत बनाना है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन 11 जनवरी 2020 को चिन्यालीसौड़ में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
बैठक में बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रामानंद भट्ट ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम सुदंर नौटियाल, पूर्व जिला महामंत्री हरीश डंगवाल,पूर्व जिला उपाध्यक्ष खिमानंद बिजल्वाण , मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ ग्रामीण , पूनम रमोला,मंडल अध्यक्ष ब्रहमखाल दुर्गेश सिलवाल, विकास खण्ड डुण्डा के प्रमुख शेलेन्द्र कोहली,डॉ अमित सकलानी,शीशपाल रमोला ,मनीष कुकरेती , सुरेश रमोला ,विजेंद्र कोहली डॉ कृतमणी पंवार ,उदयपाल परमार ,विनोद घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें