आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से बीमारी का इलाज जड़ से सम्भव,शिविर में 190 रोगियों का निशुल्क परीक्षण

टिहरी


राष्ट्रीय आयुष और राज्य आयुष मिशन की ओर से चम्बा धारकोट गांव में आज आयुर्वेदिक चिकित्सा की और से जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। शिविर में 190 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की। शिविर में आए विशेषज्ञों ने कहा कि अधिकांश बीमारियां गलत खानपान से हो रही है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से बीमारी का इलाज जड़ से किया जाता है।

   आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार कैसे किया जाता है इसके बारे में भी बताया ।  डॉ दिनेश जोशी  ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से होने वाली बीमारी का इलाज जड़ से संभव है शिविर मैं गठिया रोग जोड़ों का दर्द रक्तचाप संबंधी बीमारियां महिलाओं से संबंधित विभिन्न रोग घुटनों का दर्द श्वास  रोग के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा हमारे आसपास होने वाली विभिन्न जड़ी बूटियों का सही इस्तेमाल कैसे करें विशेषज्ञों द्वारा बताया गया। मौके पर डॉ सत्यवीर रावत डा0 स्वेता उनियाल डा0 रघुवीर सिंह गुसाई, शैलेन्द्र उनियाल,उषा चौहान, देवानंद सकलानी, निवेदिता परमार ग्राम प्रधान धारकोट यल्लमा सजवांण,दिग्विजय आदि  उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार