बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने से जिले के सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नही हो पा रहे ऑनलाइन काम
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के कार्यालयों में अधिकारी,कर्मचारी अक्सर कहते है नेट नही चल रहा काम नही होगा भारत की सबसे बड़ी संचार कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड की कनेक्टिविटी खराब चलने के कारण जिला कतक्ट्रेट सहित अन्य विभागों में ऑनलाइन सम्वन्धी काम नही हो पा रहे हैं। जिस कारण लोगो को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
आपको बता दे जिला मुख्यालय में आय दिन बीएसएनएल की सेवा बाधित हो जाती है जिस कारण जिले में होने वाले ऑनलाइन काम नही हो पा रहे हैं कनेक्टिविटी न होने से कलक्ट्रेट में सब रजिस्टार कार्यालय में लोगों की रजिस्ट्रियों के ढेर लगे है और यही हाल जिला कोषागार के है मुख्यालय के अन्य विभागों में भी कनेक्टिविटी न होने के कारण काम ठप पड़े हैं भारत संचार निगम लिमिटेड की जिले में जब कार्यशैली ऐसी है जहां जिलाधिकारी बैठते है तो दूरदराज जगहों की कैसी स्थिति होगी यह अंदाजा लगाना कठिन नही होगा गंगोत्री मेल की टीम ने जिले के कई विभागों में अधिकारियों,कर्मचारियों से काम के लिए पड़ताल की तो अधिकतर विभागों ने बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने से काम बाधित बताया खैर बीएसएनएल के अधिकारियों को इस बात की क्या चिन्ता है कोई तकनीकी फॉल्ट बता देंगे सच्चाई जो भी हो बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने से मुख्यालय सहित अन्य जगहों में ऑनलाइन काम न होने से आम जनमानस परेशान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें