ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात कर विकासखण्ड की समस्याओं से अवगत कराया
देहरादून
जनपद उत्तरकाशी के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी की ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत एवं उत्तरकाशी जनपद के भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत ने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात कर विकासखण्ड भटवाड़ी की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की की उन्होंने अध्यक्ष भाजपा को बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले विकासखण्ड भटवाड़ी आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील है पूर्व में भी रही भाजपा सरकारों में रहे प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र को हमेशा से ही विशेष पैकेज दिया है और उन्हें वर्तमान सरकार से भी बहुत बड़ी उम्मीद है उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को अवगत कराया कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्ठि से बहुत खूबसूरत है यहां पर कई अलौकिक विश्व विख्यात बुग्याल और ताल स्थित है जिनका अभी पूर्ण रूप से विकास नही हुआ है विकास होने पर यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्ठि से समृद्धशाली हो जाएगा यहां के लोगों की आर्थिकी बढ़ेगी आदि विषयों पर विचार मंथन हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें