चार पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक दबोचा, सेंट्रो कार में लाई जा रही थी शराब।

पुरोला

 

 

शनिवार देर सायं को पुरोला पुलिस ने नियमित चैकिंग दौरान एक सेंट्रो कार की तलाशी मे ं चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।

         पुरोला पुलिस ने शनिवार देर सांय को नियमित चैंकिग के दौरान पुरोला-गुंदियाट गांव मोटर मार्ग पर नागराजा मन्दिर के पास से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी अपर मार्केट कर्णप्रयाग जनपद चमोली 50 वर्ष को वाहन नं0 UK 07 9A-8273(सेंट्रोकार) से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(12 बोतल 48 अद्धे सोलमेट विस्की प्रिमियम 48 पव्वे 8 PM रेडिको)के साथ गिरफ्तार किया गया। 

     आरोपित के खिलाफ चौकी पुरोला में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

             गिरफ़्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल सत्यपाल, सुनील जयाडा- , सुरेश  आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार