ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्रता दिवस,नौनिहालों ने अपने विचारो में अमर शहीदो को किया याद
भटवाड़ी
विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने विकासखण्ड भटवाड़ी के प्राथमिक विद्यालय पाला में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया
ग्राम प्रधान पाला महेश चन्द्र शाह की अध्यक्षता में ग्राम पाला के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद प्रथमिक विद्यालय के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे ग्राम प्रधान ने अपने संबोधन मे कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्यो कि आज के ही दिन हमारा संविधान लागु हुआ था हमको अपने संविधान की अखंडता,और अक्षुणता को अपने प्राणों का बलिदान देकर भी बनाये रखना है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सम्भु नेगी ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों और ग्रामीणों को भारत की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए सभी महान सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी से उनके विचारों को ग्रहण करने को कहा। अध्यापिका शीला चमोली ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करअपने विचार रखे विधिक सेवा प्राधिकरण की और से प्राविधिक कार्यकर्ता राजेश रतूड़ी, अनिल कुमार ने पाला गांव के सभी लोगो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और संविधान दिवस पर नागरिकों के मूल कर्तब्य और अधिकारों के बारे में बताया इसके अलावा ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं से वंचित लोगो को ज्यादा से ज्यादा विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लाभ उठाने की अपील की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्र छात्राओं के अलावा पाला गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें