डुंडा : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने फूंका बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का पुतला,मोरी : ब्लॉक प्रमुख को सौंपा मांग पत्र
उत्तरकाशी
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ डूडा के द्वारा अपनी मांगे न माने जाने से क्षुब्ध होकर आज प्रदेश की बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
डुंडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत 52 दिनों से धरने पर बैठी हुई है सरकार इनकी मांगो पर कोई कार्यवाही करने के मूड में दिखाई नही दे रही है उल्टा कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर चुकी हैं वही पूरे प्रदेश की अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी काम पर लौटने के लिए नोटिस दे चुके हैं अगर काम पर नही लौटी तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी इससे क्षुब्द होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डुंडा में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का पुतला दहन कर विरोध जताया है पुतला दहन करने वालो में ब्लाक अध्यक्ष ड्डण्डा पुष्पा, ब्लॉक उपाध्यक्ष निर्मला, ब्लाक कोषाध्यक्ष रेखा व्यास, जिला महामनत्री लक्ष्मी नौटियाल, जिला कोषाध्यक्ष विमलदेई रमोला, ब्लाक सचिव रूकमणी देवी, सबिता, सरिता, मन्जू, माया, कुसुमलता, आदि मौजूद रही
मोरी
मोरी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समर्थन में ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार तहसील मुख्यालय पहुचे जहा पर उन्होंने इनकी मांग को जायज बताया है और आंदोलन में हर सम्भव साथ खड़े रहने का भरोषा दिया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उन्हें अपनी मांगों का पुलिंदा सौपा मोरी प्रखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को 33 दिन पूरे हो चुके हैं धरने में बैठने वाली उर्मिला चौहान,मेनका,चित्रकला,सुभा,रेखा,जगदम्बा,शारदा,रंजना,मीना,कौशल्या,आशा आदि मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें