डुंडा प्रधान संगठन चुनाव : सुनीता नेगी अध्यक्ष और बबिता जोशी बनी सचिव

उत्तरकाशी



बुदबार को विकासखण्ड डुंडा के ग्राम प्रधान संग़ठन का चुनाव हुआ जिसमें सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया   प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद  पर सुनीता नेगी (वीरपुर) को सर्व सम्मति से चुना गया तथा सचिव पद पर बबिता जोशी(मातली),उपाध्यक्ष के लिए राम मोहन उनियाल,माता प्रसाद,सीमा गोड बृज पाल, सह सचिव पद के लिए सरिता राणा कोषाध्यक्ष पद के लिए केशव अवस्ती मीडिया प्रभारी तनुजा चौहान को सर्व सम्मति से चुना गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता नेगी ने बताया कि वे डुंडा विकासखण्ड में प्रधान संगठन को मजबूती प्रदान करेगी और विकासखण्ड के सभी ग्राम प्रधानों के हको की लड़ाई को लड़ती रहेंगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार