एक माह से लापता सैनिक के बारे में कोई जानकारी न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण : पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण

उत्तरकाशी


जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के द्वारा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पिछले एक माह पूर्व कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र से अम्बीवाला देहरादून निवासी भारतीय सेना की 11वीं राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी लापता है इनकी खोजबीन करने के लिए  जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर हवलदार राजेन्द्र नेगी को सकुशल खोजने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व विधायक  सजवाण  ने कहा कि पिछले एक माह से लापता सैनिक के बारे में कोई जानकारी न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस उत्तराखंड से सेना में लाखों की संख्या में हमारे जावाज सैनिक देश की सुरक्षा में अपनी कुर्बानी दे रहे है वहीं लापता राजेन्द्र नेगी के बारे में कोई खबर न लगना निराशाजनक है। उन्होंने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से श्री राजेन्द्र नेगी के परिजनों की तरफ से गुहार लगाते हुए  उत्तराखंड सहित समस्त देशवासियों की भावना के अनुरूप जल्द सल्द लापता सैनिक को सकुशल खोजने की मांग की है

 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, दिनेश गौड़,  कमल सिंह रावत, भूपेश कुड़ियाल, विजेंद्र गुसाईं, तेजमल शाह, श्रीमती मंगला राणा, आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार