घोर लापरवाही :असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग उत्तराखंड कार्यालय विकास भवन में झुका रहा राष्ट ध्वज,नही पड़ी किसी की नजर
उत्तरकाशी
आखिर जिले के अधिकारी राष्ट्रीय पर्व और राष्ट्रीय ध्वज को लेकर क्यो संजीदा नही है अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल है कही ध्वजारोहण नही किया जाता है तो कही राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ रहता है फिर भी किसी को नही दिखाई देता जिसको तस्बीर में साफ देखा जा सकता है ये जो तश्वीर असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग उत्तराखंड विकास भवन लदाडी में स्थित कार्यालय की है
आपको बता दे विकास भवन में उत्तरकाशी जिले के दर्जनों विभागों के कार्यालय है फिर भी राष्ट्रीय ध्वज के झुके होने पर किसी को नही दिख रहा है राष्ट्रीय ध्वज को क्यो झुकाया जाता है ये बताने की जरूरत नही होगी अब सवाल इस बात है कि अस्सिटेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग कार्यालय में कोई कर्मचारी नही है अगर है तो राष्ट्रीय पर्व पर इतनी लापरवाही क्यो ये अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल है जिसका जवाब केवल जिले के आला अधिकारियों के पास है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें