ग्रामीणों को सिखाये योग और आसन,प्राणायाम लगाने के गुर
उत्तरकाशी
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की और से इन दिनों नौगांव विकासखण्ड के लोगो के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए निशुल्क योग शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमे गांव के लोग बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है है
नौगांव विकासखंड के ओड गांव में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन गांव के ग्राम प्रधान सुभम बहुगुणा ने किया इस शिविर में ओड गांव और आसपास के गांव के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया पतंजलि की और से योग सिखाने आये गजेंद्र राणा ने बताया कि गांव के लोग योग सीखने में काफी रुची ले रहे हैं और बढ़चढ़ कर योग सीखने पहुंच रहे है गांव वालों को निरोगी काया बनाने के उद्देश्यों से योग में अनुलोम विलोम,कपालभाति ,प्राणायाम आसन आदि स्वांस क्रियाएं सिखाई जा रही है और हमे विश्वास है कि सीखने के पश्चात अवश्य लोगो को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें