जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों ने थानाध्यक्ष से मुलाकात कर शांतिपूर्ण माहौल की अपील,थानाध्यक्ष ने उपद्रवियों चेताया,किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा

पुरोला



नगर पंचायत के अंतर्गत एक फरवरी को लगने वाले बसंत मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को बुधवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप करने पर माहौल शांत हुआ है,लोगों ने थानाध्यक्ष ऋतुराज रावत से भी मुलाकात कर क्षेत्र में उपद्रवियों पर कार्यवाही करनें व शांतिपूर्ण व्यवस्था की मांग की।


       उल्लेखनीय है कि व्यापार मंडल के कुछ लोगों ने मेले के आयोजन को लेकर विरोध किया था जिस पर मेले के आयोजन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था,दो धड़ो का आपसी द्वंद इतना बढ़ गया था कि आपस में मारपीट एवम गाली-गलौच कर मुकदमें दर्ज करवाये गए जिसको देखते हुए स्थानीय महिलाओं,सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने मेले के आयोजन शांति पूर्ण करवाने व मेले को भव्यरूप देने की अपील की।  किंतु उपजिलाधिकारी सोहन सिंह की पहले मेले की अनुमति, बाद में निरस्त करने पर लोगों आंदोलन पर उतारू हो गये व दै दिन तक जुलूस,ढोल बाजों सहित तहसील का घेराव कर मेले आयोजन की अनुमति देने की मांग की। जिस पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने शांतिभंग की आशंका से कुछ लोगों पर राजस्व पुलिस ने भी चालान किये।
     वहीं नगर क्षेत्र में आपसी विवाद,तनावपूर्ण माहोल के चलते बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद पंवार,बलदेव असवाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत,कोषाध्यक्ष राकेश पंवार समेत कई जन प्रतिनिधि ने थानाध्यक्ष ऋतुराज रावत से मुलाकात कर उपद्रवियों खिलाफ कार्यवाही करनें,नगर सहित क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहोल कायम करनें की मांग की।
    उधर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्वों के कारण मेले के आयोजन को लेकर विवाद हो रहा था जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से शांतिपूर्ण व भव्य मेले के आयोजन लेकर बृहस्पतिबार को संयुक्त बैठक बुलाई गई है।
       थानाध्यक्ष ऋतुराज रावत ने जनता से शांतिपूर्ण माहोल बनाने की अपील करते ,कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति उपद्रव,असामाजिक कार्य करेगा जिससे आम जनता को असुविधा ,माहोल खराब हो उनको बख्शा नही जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार