जिपं अध्यक्ष ने किया अल्ट्रासाउंड मशीन व स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ,पांच साल से जनता को था,अल्ट्रासाउंड मशीन का इंतजार। ,जिपअ विजलवाण समेत तीन दर्जन से अधिक लोगो  ने किया रक्तदान ,आईसीयू सेंटर खोलने को प्रयास करनें का जिपअ ने दिया भरोसा। ,पुरोला सब डिस्ट्रिक्ट चिकित्सालय उच्चकृत करनें को जनता ने की मांग। ,पुरोला सीएचसी मैं बनेगा आईसीयू : बिजल्वाण, नाराजगी : प्रमुख रीता पंवार को नही बुलाया कार्यक्रम में

पुरोलाः--  



  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विज्लवाण ने शुक्रवार को बीएल जुंवाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहु प्रतीक्षित अल्ट्रा साउंड मशीन व  एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया साथ ही दर्जनों युवाओं के साथ रक्तदान किया।


       शिविर में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के  बालरोग,स्त्री रोग,हडी,नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञों ने मोरी--पुरोला व नौगांव दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये सात सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
    शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष दिपक विज्लवाण
समेत तीन दर्जन से अधिक यंगिस्तान ग्रूप के युवाओं ने रक्तदान किया। 
        .बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने संबोधन में रवांई के तमाम स्वास्थ्य केंद्रो पर स्वास्थ्य उपकरणों,छोटी-छोटी जांच व बीमारियों के उपचार की सुविधाओं को सरकार से प्रयास करनें की बात कही साथ ही सीएचसी पुरोला में जल्द ही आईसीयू सैंटर स्थापित करनें का भरोसा दिया ताकि पुरोला-मोरी--सरबडियार दूरदराज क्षेत्र दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बीमार पीडित लोगों को देहरादून,विकास नगर नीजि चिकित्सालयों के चक्कर न काटनें पडे। विज्लवाण ने शिविर में आये प्रांतीय चिकित्सा सेवा के विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया वहीं डिप्टी सीएमओ डा0आरसी आर्य ने कैंप मैं आये देहरादून के चिकित्सा विशेषज्ञों का आभार जताया है। 
    शिविर में सात सौ से अधिक रोगियों का पंजीकरण व जांच कर दवाईयां वितरित की गई साथ  ही कईयों ने रक्तदान किया।
         उद्घाटन अवसर पर जिपं सदस्य सरोज रावत, डा0एन नपचयाल अध्यक्ष चिकित्सकसंघ,डा0मनोज वर्मा महासचिव,डा0संजीव कटारिया डा0प्रताप सिंह रावत,डा0 विकस सेमवाल,डा0 मेघना असवाल,डा0 एएस भंडारी, डा0 पंकज सेमवाल सहित कई लोगों मौजूद थे।
---------------------------------------------------------------
          दूसरी ओर डिप्टी सीएमओ, प्रभारी चिकित्सा 
अधिकारी डा0आरसी आर्य ने बताया कि डीएम के निर्देश के अनुसार जल्दी ही अल्ट्रासाउंड मशीन का विधिवत उद्घाटन प्रभारी मंत्री करेंगें जबकि चिकित्सा विशेषज्ञों के शिविर में आने को देखते हुए गरीब रोगियों का अल्ट्रासाउंड 
     


प्रमुख,प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नही दी कार्यक्रम की जानकारीउधर


 


क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने स्वास्थ्य शिविर की कोई सूचना प्रमुख, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नहीं दी गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार