कंसेण गांव के लोगो ने ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत को सौंपा मांगों का पुलिंदा,गांव आने पर किया भब्य स्वागत
उत्तरकाशी
ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत का कंसेण गांव में भब्य स्वागत हुआ गांव के लोग ने डोल दमाऊं लेकर मुख्य द्वार पर पहुंचे और माल्यार्पण कर सम्मान के साथ उन्हें गांव के मुख्य चौक पर लाए जहा पर महिला मंगलदल कंसेण की महिलाओं ने उनके सम्मान में रंगारग प्रस्तुतियां दी और पुष्पगुच्छ दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान साधना राज व सदस्य क्षेत्र पंचायत कु0 काजल ने उनको कंसेण की समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग पत्र सौंपा और ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने गांव वालों को भरोषा दिलाया कि उनके द्वारा मांग पत्र में दी गयी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता जगमोहन रावत,गिरीश रमोला के अलावा कई क्षेत्र पंचायत सदजय,ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें