कोरोना वाइरस से चीन में हाहाकार,भारत मे भी अलर्ट जारी इस वाइरस की चपेट में कई देश-- title>
देहरादून
कोरोना वाइरस प्राण घातक संक्रामक हैं संक्रमित व्यक्ति को मात्र छूने से या छींक, खांसी के प्रभाव मे आने से यह वाइरस बडी़ तीव्र गति से अन्य व्यक्तियो तक फैल रहा है स्वास्थ्य विभाग ने इस विमारी की गम्भीरता को देखते हुए निर्देश जारी किया है चीन की सीमा से लगे हुए देशों से आने वाले लोगों का स्क्रीनिंग करवाया जायेगा साथ ही फ्रिज युक्त वस्तुओं का सेवन करने से ऐहतियात बरतने को कहा है कोरोना वाइरस के लक्षण वूखार ,खांसी, सांस मे तकलीफ,डायरिया पाचनतंत्र प्रभावित होना और साथ ही ज्यादा असर होने पर किडनीयों का न काम करना,निमोनिया जैसे विकार शरीर मे उत्पन्न कर रहा हैं।
चीन के वुहान शहर मे फैली इस विमारी को सांप से या चमगादड़ से जोडकर देखा जा रहा है कोरोना वाइरस की चपेट में आने से यहां पर मरने वालों की संख्या100का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और हाजारों व्यक्तियो को संक्रमित कर्ज़ चुकी हैं चीन के साथ साथ आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, अमेरिका, व्रिटेन,नेपाल वियतनाम आदि देशों मे भी इस वाइरस ने पैर फैला दिये हैं जो कि चिंता का विषय है इस जानलेवा वाइरस की गम्भीरता को देखते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है ताकि समय रहते अस्पतालो मे पुख्ता इंतजाम रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें