मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रर्दशन 26 वें दिन भी जारी ,मोरी 68 गांव की आगंवाडी कार्यकत्रियों का तहसील परिसर में धरना जारी।,मुख्य बाजार से तहसील तक जुलूस प्रर्दशन के बाद धरना जारी।
मोरी
मोरी प्रखंड के 68 गांव की 162 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का राज्य कर्मचारी का दर्जा 18 हजार रूपये प्रति माह मानदेय,मिनी आंगन बाडी का उचितकरण,शीतकालीन,ग्रिसम कालिन अवकाश देने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार 26 वें दिन भी मोरी तहसीलपरिसर में धरना प्रर्दशन व मुख्य बाजार में जुलूस प्रर्दशन जारी रहा।
मंगलवार को 26 वें दिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का जुलूस प्रर्दशन व्लाक कार्यालय से शुरू हुआ तथा हाथों में बैनर लेकर,हमारी मांगें पूरी हो नारेबाज़ी कर मुख्य बाजार होते हुए एक किमी जुलूस निकाल कर तहसील परिसर में धरना शुरू हुआ।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसीलदार बीएल शाह को ज्ञापन सौंपा।
संगठन की व्लाक अध्यक्ष उर्मिला चौहान ने कहा कि मोरी सुदूरवर्ती परवत व बंगाण क्षेत्र के 68 गांव की
162 गांव की आंगनबाड़ी,मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो की
कार्यकत्रियां चार सूत्रीय मांगों को लेकर 26 दिन से
आंदोलित,धरना प्रर्दशन कर रही है,मांगें पूरी न होने तक जुलूस, प्रर्दशन जारी रहेगा।
जुलूस प्रर्दशन में उर्मिला चौहान, रजनी,बीना चौहान,आशा देवी,रेखा देवी,सुमित्रा देवी,मेनका देवी
प्रमिला देवी,बीना,जगदंबा देवी,रंजना,इंदिमा,शारदा
सुभा देवी,सुशीला देवी व रामवाला आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें