महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों व छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक ,सभी छात्रों व कर्मचारियों ने यातायात के नियमों का पालन करने की ली प्रतिज्ञा
पुरोला
::पुरोला प्रखंड के बरफिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों तथा सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। क्षेत्र में वाहन चालकों की वजह से तथा यातायात के नियमों की अनदेखी के कारण हुयी अनेक पूर्व में हुयी . दुर्घटनाओं से हमें भविष्य में नियमों का पालन तथा चालकों को जागरूक करवाने हेतू चलायी गयी इस म मुहीम को सार्थक बनाने तथा जागरूकता लाने पर विचार विमर्श किया गया।
गोष्ठी में nss प्रभारी सुभाष चन्द ने छात्र छात्रों को यातायात नियमों को विस्तारपूर्वक समझाकर जागरूक किया वहीं कार्यशाला को संचालित करते हुए अवधेश बिजल्वाण प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने महाविद्यालय में दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों से आने वाले छात्र छात्राओं को हेलमेट सीट बेल्ट तथा ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से लाने के कठोर निर्देश दिए। कार्यशाला में छात्र छात्रों सहिम कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारी कार्यलय स्टॉफ सभी ने यातायात नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा भी ली। . स्वाति रजवाड प्राध्यापक जन्तुविज्ञान ने भी कार्यशाला में अपने मार्गदर्शन से छात्र छात्रों को जागरूक कराया। इस उपलक्ष्य में एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढcदकर भाग लिया तथा कार्यलय कर्मचारी एवं अन्य स्टॉफ के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें