मुख्यमंत्री की जनपद उत्तरकाशी में कुल 131 घोषणाओं में से 50 घोषणायें हुई पूरी,50 योजना शासन में स्वीकृति हेतु भेजी गई,डीएम ने की समीक्षा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबिंधत विभागों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि जखोल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि का चयन शीघ्र कर लिया जाय। इस हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व उप निरीक्षक से रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। वहीं बड़ेथी पेयजल योजना का प्राकलन तैयार कर गुरूवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश अधिषासी अभियंता जल संस्थान को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में कुल 131 घोषणाएं हुई है जिसमें 50 घोषणायें पूरी हो गई है तथा 50 घोषणाएं शासन हेतु स्वीकृति के लिए भेजी गई है। 31 घोषणाओं को संबंधित विभागों को हस्तांतरित की गई है जिसमें त्वरित गति से कार्य होने हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी,सीएमओ डा.डीपी जोशी,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र खत्री, परियोजना अधिकारी उरेड़ा वन्दना,सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें