नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में घर घर जाकर प्रचार करे आशा कार्यकत्री : डा0 कुलवीर
भटवाड़ी
देव भूमि नशा मुक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आशा कार्यकत्रियों को जागरूक किया गया।
आपको बता दे पीएचसी भटवाड़ी प्रभारी डा0 कुलवीर राणा की अध्यक्षता में देव भूमि नशा मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड भटवाड़ी की आशा कार्यकत्रियों को उत्तराखंड में फैल रहे नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में डा कुलबीर राणा ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया नशे की प्रवृति के कारण लोगो के घर बर्बाद हो रहे है और अब यह प्रवृति अब युवाओं में भी आ चुकी है जिसको हमने जागरूकता लाकर समाप्त करना है उन्होंने प्रत्येक आशा वर्कर को शक्त निर्देश दिए कि वे अपने अपने स्तर से गांव में नशे से होने वाले बुरे परिणाम के बारे में बताए और राज्य मे चल रहे "देव भूमि नशा मुक्ति" कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करे ताकि समाज मे जागृति आए। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को 18 जनवरी को होने वाले सघन पलस पोलियो को सफलता पूर्वक संपादन करने के निर्देश दिए और इसमे किसी भी आशा कार्यकत्री के द्वारा इसमे कोई कोताही न बरती जाए। विधिक सेवा प्राधिकरण की और से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने नशा मुक्ति के अलावा आशा कार्यकत्रियों से अपने अपने क्षेत्रों में विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रचार प्रसार करने की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सहायता की जा सके,पीएलवी अनिल कुमार ने समाज में बढ़ते नशे की प्रबृत्ति पर चिंता व्यक्त की और लोगो को नशे की लत छुड़ाने के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी में नशा मुक्ति केन्द्र में लाने को कहा। डीपीएम धनेश रमोला ने आशा कार्यकत्रियों की मासिक विवरण का अवलोकन कर आने वाले 18 जनबरी को होने वाले पलस पोलियों अभियान में ड्यूटी लगाई और इस अभियान को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मौके पर रंजीता,इंदु,पवित्रा,सुलोचना,सजीता,सुनीता,संजीता,मंजू,भरत देइ,
सुरजा,मिना,रेखा आदि आशा कार्यकत्री मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें