नौगांव विकासखण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्री 37 दिनों से अपनी मांगे माने जाने को लेकर अड़ी,क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं का मिल रहा सहयोग
नौगांव
नौगांव विकासखण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को आज 37वा दिन हो गया है किन्तु अभीतक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक रुख नजर आ रहा है।
आपको बता दे ब्लॉक अध्यक्ष अबला चौहान की अगुवाई में नौगांव विकासखण्ड की आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी सहायिका एवम मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाल विकास कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर 37 दिनों से धरने पर बैठ रखी है और इन्हें नौगांव क्षेत्र के सभी सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग है कि समान काम समान वेतन,परियोजना के काम से बुलाये जाने पर यात्रा भत्ता दिया जाय तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 18 हजार रुपया प्रति माह वेतन दिया जाय आदि मांगो पर अड़ी हुई है वही सरकार का इनकी मांगो को लेकर कोई रुख नजर आ रहा है नतीजा जो भी हो आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी मांगों पर अड़ी हुई है। धरने में बैठने वालों में कुसुम थपलियाल, रीता,सपना नौटियाल,सरितारीता,,प्रेमा,मणिका,उर्मिला,जसवंती,सुषमा,रोशनी,प्रतिभा,कौशल्या,जयमाला,बामो देवी,बलमी,हेेेेेेेमलता, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें